
उदयपुर। सज्जनगढ़ सेंचुरी की तलहटी में स्थित बायोलॉजिकल पार्क में रविवार को आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पार्क में मौजूद सैलानियों को जान बचाकर भागना पड़ा। आग के धुएं और लपटों से वन्यजीव भी घबरा गए और पिंजरों में इधर-उधर दौड़ने लगे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद पार्क को एहतियातन बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग पार्क में स्थित गोल्फ कार्ट स्टैंड के पास सेंचुरी से सटी दीवार के समीप सूखी घास में लगी। घास ने तेजी से आग पकड़ ली और थोड़ी ही देर में वहां घना धुआं फैल गया। आग की विकरालता को देखते हुए पार्क प्रशासन और स्टाफ में हड़कंप मच गया। फौरन चेतक सर्किल स्थित फायर स्टेशन को सूचना दी गई और पार्क में मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर निकाला गया। आग तेजी से बंदरों और ऐमू बर्ड के पिंजरों के पास पहुंची, जिससे जानवर घबरा गए और जोर-जोर से आवाजें करने लगे। पार्क स्टाफ ने तत्काल प्रभाव से दमकलों को आग पर लगाया और तीन दमकलों ने मिलकर दीवार के पास की आग को बुझाया। आग से किसी वन्यजीव या पर्यटक के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
'US में जॉब मिलना नामुमकिन, पढ़ने के लिए मत लो 70 लाख का लोन', भारतीय छात्रों को मिली चेतावनी
साप्ताहिक भविष्यवाणी: 21 अप्रैल से 29 अप्रैल, जानिए राशि के अनुसार क्या लिखा है आपकी किस्मत में…
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक