भोपाल/खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब के बैकवाटर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से जान गंवाने वाले 11 लोगों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को पन्धाना तहसील के ग्राम जामली राजगढ़ (पाडला फाटा) में मृतकों के परिजन के घर जाकर संवेदना प्रकट की।
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजन को हर संभव मदद प्रदान किये जाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने दुर्घटना के घायलों के हर संभव इलाज के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाडलफाटा के लोग गुरुवार शाम को ग्राम अर्दला में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिससे इस हादसे में आठ बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। रात करीब नौ बजे तक रेस्क्यू चलाकर सभी के शव बरामद किए गए। इनमें नौ साल के बच्चे से लेकर 25 साल तक के युवा शामिल हैं। शुक्रवार को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शवों को एक-एक कर एम्बुलेंस से पाडलफाटा गांव लाया गया, जहां इन सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पाडलफाटा गांव पहुंचे। इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पाडलफाटा गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर और डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान खुद मौके पर मौजूद हैं। मृतकों में आयुष (9) पुत्र भारत , रेव सिंग (13) पुत्र मुंशी सिंह, दिनेश (13) पुत्र शांतिलाल, शर्मिला (15) पुत्र प्यार सिंह, संगीता (16) पुत्री ज्ञान सिंह, किरण (16) पुत्री रेमसिंग, उर्मिला (16) पुत्री रेलसिंग, गणेश (20) पुत्र तेर सिंह, पाटली (25) पुत्री कैलाश, आरती पुत्री प्यार सिंह और आठ वर्षीय चंदा नाम की बालिका है। वहीं, तीन लोग- सोनू (16) पुत्र थावर सिंह, सोनू (18) पुत्र रिशू और मंजुला (17) पुत्री मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।