पुणे : पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने पुणे से एक कथित फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शिवम बालकृष्ण संवतसरकार है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चीनी नागरिक के निर्देश पर एक फर्जी बैंक खाता खोला और उसे साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किया. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बालाजी एंटरप्राइजेज के नाम से बैंक खाता खोला था. यह खाता चीन के नागरिक बॉम्बिनी के संपर्क में रहते हुए खोला गया था. अब तक इस खाते में 86 लाख 43 हजार 111 रुपये की राशि जमा हो चुकी है. इस खाते के जरिए हुई साइबर धोखाधड़ी के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास से पुलिस ने कुछ दस्तावेज और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के मोबाइल में दो और बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है.
फर्जी बैंक खाते में जमा हुए 86 लाख 43 हजार रुपये
निर्माता होने का दावा करने वाला शिवम अब साइबर ठगी की गंभीर जांच के घेरे में है. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस अब इस मामले में चीन से जुड़े और भी संभावित कनेक्शन खंगाल रही है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य बैंक खातों की भी निगरानी की जा रही है.
You may also like
इस स्वादिष्ट रोटी को खा लेंगे तो, साधारण रोटी इसके सामने फीकी पड़ जाएगी
इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया
पर्यटन से लेकर सिनेमा तक छाया जयपुर का हवा महल, वायरल वीडियो में जाने किन फिल्मों की यहां हो चुकी है शूटिंग
सलमान खान काला हिरण शिकार केस की फिर खुलेगी फाइल, सैफ, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मुंह से 'अल्लाह कसम' निकलते ही दुल्हन 'बेनकाब', शादीशुदा नाजिया ने ब्राह्मण बनकर हिंदू लड़के से रचाई थी शादी