पूर्वी चंपारण। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में एक 15 साल के किशोर की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार व पुलिस बल मामले की जांच में जुटे है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक बेलीसराय मुहल्ला निवासी ननकी राम का पुत्र गोलू कुमार है। मृतक की मां ने बताया कि वह इधर कुछ दिनों से अगरवा के चिकनी घाट के समीप भाड़े पर कमरा लेकर रह रही थी। उसके बेटे ने शाम के 5:00 बजे फोन कर उसे बताया कि वह घर खाना खाने आ रहा है , थोड़ी ही देर बाद उसका कॉल आया कि तुम्हारे बेटे को चाकू मार दिया गया है।
पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है , वहीं मृतक गोलू के साथ एक लड़का अली था , जिससे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत एएसपी सदर शिवम धाकड़ ने बताया है कि बच्चों के आपसी विवाद में यह चाकूबाजी की घटना हुई है , जिसमें किशोर की मौत हो गई है।उन्होंने कहा है कि चार-पांच लड़कों ने मिलकर उसकी चाकू मार कर हत्या की है। पूरे मामले की जांच एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें नगर थाना के पुलिस अधिकारियों के साथ टेक्निकल सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। मोहल्ले में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
You may also like
PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आज ही कर लें ये दो जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगी राशि
इस दिनज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम रमेश बैरवा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, इन कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा
'न वैक्सीन, न इलाज...' राजस्थान के जैसलमेर में इस भयंकर रोग ने मचाया कहर, स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत बुलाई आपात समीक्षा बैठक
MI vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: सूर्यकुमार यादव या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
कोलेस्ट्रॉल से कैंसर तक 10 बीमारी की जड़ है सूरजमुखी का तेल, डॉ. वरुण ने बताया कहां हो रही गलती