जयपुर। दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार रात हवाई यातायात अधिक होने के कारण इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया। जयपुर में यह फ्लाइट देर रात 12:20 बजे लैंड हुई। इस विमान में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने परिवार के साथ सवार थे। जयपुर पहुंचने के बाद सभी यात्री लगभग ढाई घंटे तक दोबारा उड़ान भरने का इंतजार करते रहे। दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुरके लिए डायवर्ट की गई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ए-5054) को एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने जयपुर एयरपोर्ट पर रात 12:20 बजे लैंड कराया गया।
यहां भी यात्रियों को लगभग ढाई घंटे तक रोका रखा गया। इस घटनाक्रम से नाराज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, दिल्ली एयरपोर्ट बकवास है (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से हवा में तीन घंटे बिताने के बाद, हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। मैं यहां रात 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।ह्व बाद में उन्होंने एक और पोस्ट में जानकारी दी कि वे सुबह 3 बजे के बाद दिल्ली पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर से उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट शाम 9:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। निर्धारित समय के अनुसार इसे रात 10:30 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन व्यस्त एयर ट्रैफिक के चलते विमान को लगभग दो घंटे तक हवा में चक्कर काटने पड़े। रात 12:20 बजे फ्लाइट को जयपुर में उतारा गया। लगभग दो घंटे बाद यानी रात 2:15 बजे फ्लाइट दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई और यात्री अंतत: सुबह 3 बजे के बाद दिल्ली पहुंचे।
You may also like
प्रयागराज: कमरे में फंदे से लटका पाया गया छात्र का शव
'आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता', मौलाना रशीद फिरंगी महली ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की
'आतंकवादियों को खुदा जहन्नुम में भेजेगा', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले शेख तनवीर अहमद
पहलगाम आतंकी हमला : शहीद नौसेना अधिकारी को श्रद्धांजलि, विशेष विमान से शव लाया जा रहा है दिल्ली
पहलगाम हमले पर पाकिस्तान ने दी ये प्रतिक्रिया