नवी मुंबई। पनवेल महानगरपालिका (PMC) को महाराष्ट्र सरकार की ओर से ”माझी वसुंधरा अभियान-ग्रीन सक्सेस स्टोरी अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए तीसरे लगातार वर्ष दिया गया। यह पुरस्कार मंगलवार, (14 अक्टूबर) को मुंबई के बॉम्बे एक्ज़िबिशन सेंटर, गोरेगांव में आयोजित समारोह में राज्य क्लाइमेट एक्शन सेल के निदेशक अभिजित घोरपड़े द्वारा प्रदान किया गया।
महानगरपालिका की ओर से पुरस्कार नगर आयुक्त और प्रशासक मंगेश चितळे की तरफ से उप-आयुक्त स्वरूप खारगे, पर्यावरण विभाग प्रमुख मनोज चव्हाण और माझी वसुंधरा सलाहकार युवराज झुरंगे ने ग्रहण किया। पीएमसी ने पिछले वर्षों में सतत पर्यावरणीय पहल, जैसे वृक्षारोपण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और हरित क्षेत्र विस्तार के माध्यम से शहर को स्वच्छ और हरित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस उपलब्धि ने स्थानीय प्रशासन की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाया है।
इस मौके पर पनवेल महानगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लगातार पर्यावरण संरक्षण प्रयासों और समुदाय की भागीदारी को मान्यता देने का प्रतीक है और भविष्य में भी ऐसे परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
You may also like
देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब
बिहार चुनाव: अमित शाह ने कहा, नौकरी देने का तेजस्वी का वादा बेबुनियाद
धनतेरस पर नई बाइक ले रहे हैं? डिलीवरी से पहले ये 8 बातें जरूर जांच लें
"मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो", जब कार एक्सीडेंट पर भड़की बच्चे की मां
बुजुर्ग दूल्हा और जवान दुल्हन की अनोखी शादी का वीडियो वायरल