Next Story
Newszop

यमुनोत्री हाइवे पर हादसा, तीन लोगों की मौत

Send Push
image

उत्तरकाशी । यमुनोत्री हाइवे पर चामी बर्नीगाड के पास एक पिकअप के यमुना नदी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पहुंचे। जिला आपदा परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह हुए। पिकअप में कुल तीन लोग सवार थे। हादसे में तीनों की मौके पर मृत्यु हो गई। पिकअप (एचपी- 17 जी- 0319) को अभी रेस्क्यू किया जा रहा है।

मृतकों की सूची
नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून।
प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढञ थाना विकासनगर देहरादून।


अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास (बिहार)
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।

Loving Newspoint? Download the app now