जयपुर। नागौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.25 करोड़ रुपये कीमत का 834 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। इस अभियान में एक तस्कर रावताराम जाट (25) निवासी शिव जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक एम्बुलेंस भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि मुखबिर से थांवला क्षेत्र से एक एम्बुलेंस के गुजरने की सूचना मिली। जिसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त होने का संदेह था। सूचना मिलते ही डीएसटी टीम और पादू कलां थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस का पीछा किया। रेण चौकी के पास जयपुर नम्बर की एम्बुलेंस को रोककर उसकी तलाशी ली गई। एम्बुलेंस के भीतर कुल 41 कट्टों में 834 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक रावता राम जाट निवासी भियाड को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि डोडा पोस्त की एम्बुलेंस के आगे एक एस्कॉर्ट कार भी चल रही थी। जिसमें सवार तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपिताें की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस सफल ऑपरेशन में मेड़ता रोड थानाधिकारी उपनिरीक्षक उर्जाराम विनोई सहित डीएसटी टीम और पादू कलां थाने के अधिकारियों और जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।
You may also like
भारत पर 25% टैरिफ लगाने की ट्रंप की घोषणा पर प्रतिक्रिया
WhatsApp का नया नाइट मोड फीचर: तस्वीरों को बनाएगा और भी बेहतरीन
अगस्त 2025 में लागू होने वाले नए वित्तीय नियम: जानें क्या बदलने वाला है
आज का राशिफल 1 अगस्त 2025 : मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को आज भाग्य दिलाएगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
क्या आप पहचान सकते हैं पेड़ में छिपे 10 भारतीय नेता?