भाेपाल। भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी पर आज (शनिवार काे) जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता है कि कि भादो कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, बाल गोपाल का श्रृंगार करते हैं और उन्हें माखन, मिश्री, तुलसी पत्ते जैसी प्रिय वस्तुएं अर्पित करते हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है। उन्हाेंने साेशल मीडिया पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, भजे व्रजैकमण्डनं समस्तपापखण्डनं स्वभक्तचित्तरञ्जनं सदैव नन्दनन्दनम्। सुपिच्छगुच्छमस्तकं सुनादवेणुहस्तकं अनङ्गरङ्गसागरं नमामि कृष्णनागरम्॥ आनंद, उल्लास और उत्साह के महापर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीकृष्ण जी की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।
उल्लेखनीय है कि मप्र में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ''कृष्ण पर्व'' एवं लीला पुरुषोत्त म का प्राकट्योत्सणव का आयोजन किया जा रहा है। सीएम हाउस में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश में श्रीकृष्ण से जुड़े तीन स्थानों पर जाएंगे। सीएम आवास पर श्रीकृष्ण से जुड़ी लीलाओं की आकर्षक प्रस्तुति होंगी।
You may also like
एशिया कप में रिंकू के सेलेक्शन पर सस्पेंस, सेलेक्टर्स लेने वाले हैं कड़े फैसले
गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल
हेमा मालिनी ने मां यशोदा बन मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत
Healthy Hair Tips : बाल झड़ना बंद और डैंड्रफ गायब, आज़माएं ये हेल्दी हेयर सीक्रेट्स