
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली “अहिल्या वाहिनी’’ में शामिल होंगे। यह रैली शौर्य स्मारक से सुबह 9 बजे शुरू होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। वाहन रैली शौर्य स्मारक से शुरू होकर न्यू मार्केट से रोशनपुरा, डिपो चौराहा, अटल पथ से होते हुए शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव “माँ तुझे प्रणाम’’ योजना में महिला प्रतिभागियों की बस को भी हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा “माँ तुझे प्रणाम’’ योजनांतर्गत युवाओं को प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचित कराने का निर्णय लिया गया। इसी संदर्भ में ग्वालियर-चंबल संभाग की कुल 90 युवतियों को भोपाल संभाग के प्रमुख स्थल शौर्य स्मारक, मानव संग्रहालय, भोजपुर, वन विहार, साँची स्तूप एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग और घुड़सवारी अकादमी के भ्रमण पर भेजा जा रहा है। राज्य शासन द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना वर्ष 2013 में शुरू की गयी। अभी तक 15 हजार 667 युवक-युवतियों को भारत की विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा करवायी जा चुकी है।
You may also like
अब ˏ चेहरे के दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू
बेटेˏ की मृत्यु के बाद मां या बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है
ना ˏ श्मशान, ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं, परिवार वाले करते हैं बात, लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, शुभमन गिल होंगे कप्तान
14 ˏ साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार, ताला तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत