दिव्गोपालगंज । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में अब 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं, 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग मतदाताओं और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मियों को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस निर्णय से उन मतदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी जो शारीरिक असमर्थता या चुनावी ड्यूटी के कारण मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से लागू की जाएगी ताकि हर पात्र मतदाता अपना लोकतांत्रिक अधिकार बिना किसी कठिनाई के निभा सके। उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में विद्युत, स्वास्थ्य, डाक, रेलवे, दूरसंचार, अग्निशमन, परिवहन, मीडिया, जलापूर्ति, सफाई, आपदा प्रबंधन, नर्सिंग, चिकित्सक, फायर सर्विस, पुलिस, और सुरक्षाबलों सहित 16 विभागों के कर्मी शामिल किए गए हैं। इन विभागों में कार्यरत वे सभी कर्मचारी जो चुनाव के दिन ड्यूटी में रहेंगे, वे फार्म- 12डी के माध्यम से पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जो भी पात्र मतदाता इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर फार्म- 12डी भरकर संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करना होगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष टीम उनके घर या कार्यस्थल पर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूरी कराएगी।डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया को पूर्णतः गोपनीय और पारदर्शी बनाने के लिए हर कदम पर वीडियोग्राफी और पर्यवेक्षण की व्यवस्था की जाएगी। मतदान के बाद सभी बैलेट लिफाफे को सुरक्षित तरीके से चुनाव कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा और मतगणना के दिन इन मतों की गिनती भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता अपनी आयु, दिव्यांगता या सेवा दायित्व के कारण मतदान से वंचित न रहे। इस सुविधा के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति नागरिकों की भागीदारी और सशक्त होगी।निर्वाचन आयोग ने इस बार विशेष रूप से दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए न केवल पोस्टल बैलेट बल्कि घर से मतदान की सुविधा भी सुनिश्चित की है। मतदान अधिकारी उनके घर जाकर पहचान सत्यापित करेंगे और मतग्रहण प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। इससे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को लंबी कतारों या भीड़ भाड़ से बचने में सुविधा होगी। डीएम ने कहा कि प्रशासन ने प्रत्येक प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं, जहां इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा में अपना फार्म- 12डी अवश्य भरें, ताकि उन्हें पोस्टल बैलेट सुविधा का लाभ मिल सके।
--
You may also like
पीएफआई प्रतिबंध मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएफआई की याचिका को सुनवाई योग्य माना
Budh Gochar 2025: दिवाली के बाद होगा बुध का गोचर ; इन 3 राशियों के लोग बनेंगे मालामाल
Gold Price Today: 1.5 लाख का होगा 10 ग्राम सोना!, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा?
Durgapur Gang Rape Case : दुर्गापुर गैंगरेप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता के पिता से मिलने पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी पर साधा निशाना
Women's World Cup: स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि भी