
ग्वालियर : एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क पर एक सनकी युवक ने एक युवती को गोली मारी और फिर उसके पास काफी देर तक बैठा रहा. जब मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई तो, सनकी युवक ने पुलिस पर भी गोली चलाने की कोशिश की. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सनकी युवक को कंट्रोल में किया और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. दरअसल, शुक्रवार की शाम को सिटी सेंटर इलाके में नगर निगम ऑफिस के सामने से गुजरने वाली रोड पर एक सनकी युवक ने दहशत फैला दी. सरेराह युवक ने एक युवती को गोली मार दी. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी युवक महिला के पास ही हथियार लेकर बैठ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सनकी युवक ने तकरीबन आधा दर्जन गोलियां चलाईं. खून से लटपथ युवती सड़क पर पड़ी रही और उसके पास वह हाथ में हथियार लेकर बैठा रहा. मौके पर भीड़ जमा हो गई.
जानकारी मिली तो पुलिस भी पहुंच गई. सनकी युवक के हाथ में हथियार था, इस वजह से पुलिस उसे पकड़ने में एहतियात बरतती नजर आई. युवक बार-बार पुलिस पर गोली चलाने की धमकी देता रहा.पुलिस ने युवक को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का गोला भी छोड़ा. आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सनकी को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस और पब्लिक ने मिलकर सनकी की जमकर धुनाई की. घायल युवती को भी उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भिजवाया. सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि सनकी युवक और घायल युवती के अभी नाम भी पता नहीं चल सके हैं, लेकिन यह जरूर मालूम चला है कि इन दोनों के बीच कोई पुराना विवाद था. इस विवाद में केस भी दर्ज हुआ था. इसी के चलते यह घटनाक्रम हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनकी युवक बहुत बदमाश है. मौके पर 5 से 6 कारतूस के खाली खोखे भी मिले हैं. घायल युवती की हालत गंभीर है अस्पताल में उपचार चल रहा है.
You may also like
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मैच में यूएई ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन पर डालें नजर
इनोवेशन इंडेक्स में भारत की लंबी छलांग, 10 साल में की इतनी तरक्की
सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश: इन राशियों पर बरसेगी मुसीबत, सावधानी बरतें!
Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में 2 आरोपी गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर, रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के हैं गुर्गे
भारत-मोजाम्बिक राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ पर नौसेना का स्क्वाड्रन पहुंचा मोजाम्बिक