उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकालेश्वर की कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी आज सोमवार सायं 04 बजे निकलेगी। सवारी निकलने के पूर्व भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप का पूजन-अर्चन किया जाएगा। पूजन उपरांत भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हॉल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। पालकी को मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) दी जायेगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी परंपरानुसार एवं पूर्ण गरिमामय तरीके से निकाली जावेगी। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल चौराहा , गुदरी चौराहा , बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहॉ क्षिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुनःश्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
You may also like

350वीं शहादत वर्षगांठ: पूरे नवंबर पंजाब में सेवा, नगर-कीर्तन और अरदास, मान सरकार का ऐतिहासिक फैसला

AK-47 लेकर चलने वाली लखनऊ की महिला डॉक्टर गिरफ्तार, फरीदाबाद के फ्लैट से 350 किलो विस्फोटक बरामद

सर्पगंधा: आयुर्वेद की शक्तिशाली औषधि, जो ब्लड प्रेशर, तनाव और अनिद्रा को करे दूर

Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने सेक्सी डांस करते हुए लचकाई कमर, वीडियो देख लोग बने फैन

बाजू केˈ कमरे से आ रही थी अजीब आवाज, माता-पिता ने झांका तो नजारा देख उड़ गए तोते﹒





