राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मूूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में 58 वर्षीय व्यक्ति मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में मांगीलाल (58) पुत्र भंवरलाल मेवाड़े निवासी मगरियादे थाना कालीपीठ मृतअवस्था में मिला। मृतक के बेटे सुरेश मेवाड़े की सूचना पर 100 डायल का स्टाफ मांगीलाल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है व्यक्ति बावड़िया थाना राजगढ़ से अपनी साइकल से गांव मगरियादे जा रहा था। इसी दौरान वह शराब के नशे में पुलिया से नाले में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
साइकिल से मिलेगी रफ्तार, समय की होगी बचत और बच्चे बनेंगे होनहार: मंत्री सिलावट
न्याय और त्याग की मूर्ति थी माँ देवी अहिल्याबाई: मंत्री सिलावट
मप्रः इंदौर शहर में पहली बार देहदानी मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिया गया राजकीय सम्मान