राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। इसके लिए 14 मई 2025 की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन करना होगा।
इसके बाद सिटीजन एप (जी2सी) में उपलब्ध भर्ती पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा। पहली बार ओटीआर के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, माध्यमिक/समकक्ष परीक्षा तथा आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का विवरण एवं दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है।
लॉगिन कर सिटीजन एप (जी2सी) में उपलब्ध भर्ती का चयन करें तथा अपने ओटीआर नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
एक बार पंजीकरण के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।
इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी
गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट के 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 24 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 की रात्रि 12 बजे तक है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 8 मई की रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
You may also like
चीन के राष्ट्रपति दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का दौरा क्यों कर रहे हैं?
बिना FASTag के टोल टैक्स? गडकरी की नई पॉलिसी बदल देगी आपका सफर!
कांग्रेस के दबंग नेता और 'बाबोसा' के भतीजे प्रताप सिंह खाचरियावास कैसे फंसे ED के शिकंजे में? पढ़ें क्या है PACL से कनेक्शन
गर्मी का कहर! IMD का हीटवेव अलर्ट, जानें कैसे करें भयंकर तपिश से बचाव
'आपसे फिर कैसे बात होगी.....?' किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के हाथ पर लिखा अपना नंबर, जानिए क्या है पूरा मामला ?