राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी कस्बे में 19 मई को 54 वर्षीय विधवा महिला की हत्या की गुत्थी अब सुलझ गई है। पुलिस ने इस मामले में 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है, जिसने अपराध करने से पहले अश्लील फिल्में और अपराध की कहानियां देखी थीं।
पकड़े जाने के डर से गला रेत दिया
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि नाबालिग मोबाइल पर अश्लील फिल्में और अपराध की कहानियां देखने का आदी था। घटना वाली रात वह पड़ोस में रहने वाली गुड्डी बाई माली के घर में घुसा और उसकी हत्या कर दी। नाबालिग ने बताया कि उसने गुड्डी बाई से संबंध बनाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन जब गुड्डी बाई ने उसे पहचान लिया तो वह डर गया और चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद उसने गुड्डी बाई का मोबाइल और चाकू छिपा दिया और नहाकर सो गया।
पुलिस ने खंगाले 150 सीसीटीवी फुटेज
अगले दिन महिला का शव बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। यह महिला घर में अकेली रहती थी। उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, डॉग स्क्वॉड, एफएसएल टीम और साइबर सेल की मदद ली। पुलिस ने घर-घर जाकर सर्वे किया तो नाबालिग की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें महिला के घर से महज 30 मीटर की दूरी पर रहने वाला नाबालिग घटना वाली रात मोबाइल का इस्तेमाल करता नजर आया। इसके बाद उसके माता-पिता की मौजूदगी में उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूरी वारदात की थी योजना
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने पूरी वारदात की योजना बनाई थी। वह गुड्डी बाई के घर में चाकू लेकर घुसा और उसकी हत्या कर दी। वह चाकू लेकर घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर पहुंचा और सो रही गुड्डी बाई के पास पहुंचा। अचानक हुई हरकत से गुड्डी बाई जाग गई। तब गुड्डी बाई ने कहा कि मैं तुम्हें पहचानती हूं। इस पर लड़का डर गया और अपने साथ लाए चाकू से गुड्डी बाई का गला रेत दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अगले दिन तुरंत गुड्डी बाई के दोनों मोबाइल फोन पास के एक खंडहर में फेंक दिए।
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
बराऊ में जलभराव से किसानों की डूबी धान की फसल, नहीं हुई नाले की सफाई, प्रशासन से राहत की उम्मीद
चंबल के तेज बहाव से यमुना में पहुँचे सैकड़ों मगरमच्छ, तटवर्ती क्षेत्रों में दहशत
Monsoon Session: लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी होंगे शामिल,16 घंटों तक इस विषय पर चलेगी चर्चा
Nuns Arrested In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जीआरपी ने दो ननों समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार, धर्मांतरण और मानव तस्करी का आरोप