राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर जमकर जुबानी हमला बोला है। जूली ने स्कूलों के जर्जर भवनों और शिक्षा विभाग की बदहाली को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि शिक्षा के मामले में हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा है।
जूली का आरोप है कि पिछले पौने दो साल में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा से जुड़े किसी भी महत्वपूर्ण मसले पर बात नहीं की और ना ही शिक्षा विभाग में कोई बदलाव लाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा, "शिक्षा विभाग में ना ट्रांसफर हो रहे हैं, ना ही शिक्षक हैं, फिर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है।"
हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
टीकाराम जूली ने कहा कि हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि जर्जर स्कूल भवनों की स्थिति को सुधारने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सही कदम नहीं उठाए तो हाईकोर्ट को यह कहना पड़ सकता है कि "आप दूसरा शिक्षा मंत्री ढूंढ लीजिए।"
राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की नाकामी की वजह से राजस्थान में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों और शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य संकट में है, और इस पर राज्य सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
You may also like
राजनीति में पारदर्शिता बहुत जरूरी : दिलीप जायसवाल
महाराष्ट्र : लातूर में तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में 3 युवकों की मौत
मकर राशि 26 अगस्त 2025: बड़े फैसले लेने से पहले पढ़ें यह राशिफल!
इंदौरः फार्महाउस मालिक को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर की डकैती
ग्वालियरः जर्जर मकान तोड़ने के दौरान हादसा, मलबे में दबे युवक की मौत, दो घायल