झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे नरेश मीणा ने शुक्रवार को अपना अनशन तोड़ दिया। वह अपने समर्थकों के साथ एसएमएस अस्पताल से शहीद स्मारक की ओर रवाना हुए, जहाँ बड़ी संख्या में मीणा समर्थक जमा हुए। इससे पहले, गुरुवार देर रात समर्थकों ने जयपुर की सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर अनशन समाप्त करने की मांग की थी।
अपना अनशन तोड़ते हुए नरेश मीणा ने कहा, "मैं खाली हाथ नहीं लौटूँगा; यह जनता का विश्वास बनाए रखने का वादा था। 24 घंटे के भीतर झालावाड़ हादसे के पीड़ितों के परिवारों के लिए 80 लाख रुपये की सहायता राशि पहुँच गई है। मैं राजस्थान की इस वीर भूमि के लोगों का आभारी हूँ।" नरेश मीणा ने कहा, "एसएमएस अस्पताल में भर्ती भरत सिंह कुंदनपुर ने भावुक होकर उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'राजस्थान को आपकी ज़रूरत है।' मैंने उनकी बात मान ली और जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा।"
मीणा ने साफ़ कहा कि 15 दिन के अनशन के बावजूद सरकार ने पीड़ितों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। मैं फिर सरकार की चौखट पर आऊँगा। समरवथा के लोगों को न्याय दिलाने के लिए भगत सिंह की सेना के साथ वापस आऊँगा। यह संघर्ष यहीं खत्म नहीं होगा।
You may also like
हर लड़की को मिलेंगे 30,000 रुपये सालाना! अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
सम्राट चौधरी पर PK का विस्फोटक आरोप: नीतीश सरकार से बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग, अशोक चौधरी को 5 दिन का अल्टीमेटम
West Indies क्रिकेट टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, India के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Alzarri Joseph
समुद्री खतरे तकनीकी व बहुआयामी... पड़ोसी देशों में अस्थिरता के बीच राजनाथ सिंह AI व साइबर डिफेंस पर क्यों दे रहे जोर?
मुंडेश्वरी भवानी शक्तिपीठ: ऐसा मंदिर जहां बिना हिंसा दी जाती है पशु बलि, मिलता है माता का आर्शीवाद