मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज तत्काल चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन घंटों के भीतर राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। चेतावनी को येलो कोड में वर्गीकृत किया गया है, जिसका मतलब है कि नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम की ताजा जानकारी लेते रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान, बिजली चमकने, हल्की बारिश और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है। एहतियात के तौर पर विभाग ने नागरिकों को आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने, पेड़ों के नीचे न खड़े होने और बिजली के उपकरणों को बंद रखने का सुझाव दिया है। मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग की यह चेतावनी आमजन की सुरक्षा और संभावित नुकसान को रोकने में मददगार हो सकती है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी और अपडेट के लिए विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर जाएं। यह चेतावनी अगले तीन घंटों तक वैध रहेगी तथा स्थिति में परिवर्तन होने पर नये अपडेट जारी किये जायेंगे।
You may also like
1 महीने में अंदर धंसेगा पेट, पतला होने का देसी जुगाड़, खुद लेती है रेसिपी बताने वाली फिटनेस ट्रेनर
इस मूलांक की लड़कियां होती हैं न्यायप्रिय, मेहनत से कभी नहीं हटती पीछे
पाकिस्तान बॉर्डर के पास बिखरी टूटी चूड़ियों का सच क्या है...भारत ने खोज निकाला रेत में दबा यह 'खौफनाक राज'
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं?ˈ नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
अहान पांडे फुल छपरी है... 'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी ने खोले कृष कपूर के राज, अनीत पड्डा पर भी खुलासा