राजस्थान के डीग जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मंत्री-विधायकों की अनुशंसा पर 51 सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। विधानसभा क्षेत्रों में 110.60 किलोमीटर लंबाई की क्षतिग्रस्त सड़कों का कार्य जल्द शुरू होगा। यह कार्य विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों व ढाणियों के नेटवर्क को जोड़ने के लिए किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकेगी। गौरतलब है कि जिले में सड़कों की खस्ता हालत के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांवों में अधिकतर किसानों के खेत सड़क के नजदीक हैं। ऐसे में किसानों को खेतों तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चालक जुगाड़ लगाकर ट्रैक्टर या जेसीबी की मदद से कीचड़ में फंसे वाहनों को निकालते हैं। वहीं, राज्य सरकार ने बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत की अनुशंसा पर क्षेत्र की 32 सड़कों के लिए डामरीकरण व नई सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों का आवागमन आसान हो जाएगा। विधायक डॉ. रितु बनावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने करीब 47.63 किलोमीटर लंबी 32 सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
यहां सुधारी जाएंगी सड़कें
इनमें हिंडौन बयाना रोड से पुराहरलाल वाया मुआवाली पुरेरी, खेरिया बिलौंच से यूपी बॉर्डर, पौंडरी से यूपी बॉर्डर, मौराली डहर से यूपी बॉर्डर, रुदावल बोकोली मोड से बनेनी ब्राह्मण, सिदपुर से नगला अंडुआ, रूपवास से खेरिया लोधा, रूपवास नयागांव से समेसुरा, रुदावल बाकोली मोड से नगला पचन्द्रा, लिंक रोड लखनपुर, लिंक रोड सिरौंद, लिंक रोड जौतरौली, लिंक रोड सज्जनवास व रूपवास से सिंघावली रोड शामिल हैं।
इसके साथ ही जटमासी रोड से राजपुरा, बयाना रुदावल रोड से काकलपुरा, खेड़ली से सज्जनवास, भरतपुर रूपवास रोड से बरवार अपट्टू हनुमान मंदिर, रूपवास जटमासी रोड से बिनुआ, लिंक रोड जागला देविया वाया नगला करौल, लिंक रोड नगला नाई वाया नगला सूपा, नयागांव रोड से जसवंत नगर, लिंक रोड समाहद, लिंक रोड नगला धना खेड़ली, बयाना वैरा रोड से नगला किशनबल्लभ, रीको रोड से नगला जल सिंह, बयाना रुदावल रोड से खटका, लिंक रोड परौआ, लिंक रोड करणपुरा, जटमासी रोड से रानपुर को मंजूरी दी गई है। बयाना-रूपबास विधानसभा क्षेत्र के लिए 32 सड़कों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे क्षेत्र की आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी और जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
You may also like
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आज़ाद अस्पताल में भर्ती
सपा प्रमुख द्वारा उप मुख्यमंत्री पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी यही उनका असली डीएनए है : भूपेंद्र चौधरी
स्केटिंग के जरिए पहुंचेंगे बाबा केदारनाथ के दरबार
यमुना पुल मरम्मत कार्य के चलते 80 गांवों के लोगों की बढ़ी परेशानी
भाजपा ने उरई विधानसभा में प्रधान व क्षेत्र पंचायतों सदस्यों का आयोजित किया सम्मेलन