Next Story
Newszop

रात 1 बजे सरिस्का टाइगर रिजर्व एक साथ पानी पीते दिखे तीन बाघ! रास्ते पर रुक इस दुर्लभ दृश्य को देखने लगे लोग

Send Push

अलवर में टाइगर रिजर्व एरिया की टहला रेंज में शुक्रवार रात 1 बजे तीन बाघ एक साथ पानी की टंकी में पानी पीते नजर आए। आधी रात को वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने इन बाघों का वीडियो बना लिया। कुछ अन्य वाहन वहां से गुजरे तो लोगों ने बाघ परिवार को पानी पीते देखा और अपने वाहन रोककर यह नजारा देखा और वीडियो बनाए।

सीसीएफ संग्राम सिंह ने बताया- टहला रेंज के हरिपुरा रूंध के पास राहगीरों ने बाघिन एसटी-27 को अपने दो शावकों के साथ पानी पीते देखा। दोनों शावक करीब एक साल के हैं। बाघ करीब 1 मिनट तक तालाब के आसपास रहे।रात के अंधेरे में जब वहां से गुजर रहे वाहनों की लाइट बाघों पर पड़ी तो एक बार तो वे पीछे हट गए। लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वे फिर से उसी जगह पानी पीने आ गए। वाहनों की लाइट से बाघिन परेशान दिखी। उसने एक बार दहाड़ भी लगाई। बाघिन और शावकों की निगरानी की जा रही है।

हरिपुरा रूंध क्षेत्र से गुजर रहे कार सवार लोगों ने जब सड़क किनारे बाघों को पानी पीते देखा तो उन्होंने अपनी कार रोकी और हेडलाइट की रोशनी में वीडियो बनाने लगे। बाघिन ने दहाड़ लगाई तो लोग डर गए। दहाड़ने की आवाज वीडियो में भी साफ सुनाई दे रही है। तीनों बाघों ने एक साथ पानी पिया।सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही कई बार इनके दिखने की खबरें भी आ रही हैं। इस क्षेत्र में एक ही जगह पर तीन बाघों का दिखना बड़ी बात है।

सवाई माधोपुर के रणथंभौर में एक बाघ ने 7 साल के बच्चे को मार डाला। बच्चा अपनी दादी के साथ त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर लौट रहा था। इस दौरान अचानक जंगल से एक बाघ आया और बच्चे को मुंह में दबाकर ले गया। बाघ काफी देर तक जंगल में बच्चे की गर्दन पर पंजा रखकर बैठा रहा।

Loving Newspoint? Download the app now