राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसींद के मालासेरी आए थे। पीएम भगवान देवनारायण की 1111वीं दिव्य जयंती में शामिल हुए थे। उस समय धार्मिक पर्यटन सर्किट को लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार प्रसाद योजना के तहत विकास कराएगी।
मालासेरी डूंगरी समेत 5 तीर्थ स्थलों के लिए 48.73 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें मालासेरी डूंगरी, सादुमाता की बावड़ी, सवाई भोज मंदिर, गढ़ गोठा और बड़नगर का विकास किया जाएगा। भीलवाड़ा कलेक्टर ने पांचों स्थानों पर 11 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर भेज दी है। सभास्थल, सभा मंच, 5 प्रवेश द्वार, पार्किंग, भोजनशाला आदि का निर्माण कराया जाएगा।
देवनारायण कॉरिडोर से जुड़ेंगे 5 तीर्थ स्थल
उपखंड मुख्यालय से 9 किमी दूर मालासेरी डूंगरी भगवान देवनारायण की जन्मस्थली है। गुर्जर समुदाय का अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज यहां से 8 किमी दूर है। बड़नगर सवाईभोज से 10 किमी दूर है। भगवान देवनारायण बड़नगर से बैकुंठ धाम गये। गढ़ गोठा 12 किमी दूर है। साधु माता की बावड़ी मालासेरी डूंगरी से 7 किमी दूर है।
You may also like
शिव शिष्यो के वृक्षारोपण सप्ताह का भव्य समापन,लगाए 11,000 पौधे
बारिश के लिए अदा की गई विशेष नमाज इस्तिका
'मन की बात' में छत्तीसगढ़ की गूंज, बिल्हा की महिलाओं ने बदली शहर की तस्वीर, प्रधानमंत्री ने की तारीफ
वाराणसी: हरियाली तीज पर कजली उत्सव मना,महिलाओं ने मेंहदी और महावर रचाया
इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी की चीख से मचा कोहराम