राजस्थान की धार्मिक राजधानी जोधपुर में अगले पखवाड़े धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। जैन धर्म के अनुसार यहां 5 से ज्यादा मुमुक्षु (दीक्षित) बेटियां दीक्षा लेंगी। इनके दीक्षा समारोह की तैयारियां किसी भव्य शादी समारोह से कम नहीं है, जिसमें दीक्षा से 5 दिन पहले ही सारी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। जिसमें मेहंदी और बंदोली जैसे धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।
उच्च शिक्षा प्राप्त कर मोक्ष प्राप्ति का संकल्प
इन सबके बीच खास बात यह है कि इनमें से कई मुमुक्षु बेटियों ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर ली है और अब उन्होंने सांसारिक जीवन को त्याग कर मोक्ष के मार्ग पर चलने का संकल्प ले लिया है। ये बेटियां अपने गुरुदेव के मार्गदर्शन में कठिन परीक्षाओं के बाद दीक्षा लेंगी।
पुणे से जैनोलॉजी का कोर्स करने के बाद दीक्षा लेने का निर्णय
इसी क्रम में जोधपुर की 19 वर्षीय मुमुक्षु मासूमी पटवा भी 5 जून को दीक्षा लेंगी। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है और पुणे से एक वर्षीय जैनोलॉजी का कोर्स भी किया है। वह जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में अपने आचार्य गुरुदेव हीराचंद जी महाराज साहब के सानिध्य में दीक्षा लेंगी।
परिवार में शुरू से ही धार्मिक माहौल रहा
मुमुक्षु मासूमी पटवा ने बताया कि उन्हें पूज्य आचार्य हीराचंद जी महाराज और आचार्य महेंद्रमुनि जी महाराज के आशीर्वाद से दीक्षा की अनुभूति हुई है। शुरुआत में उनका महाराज से ज्यादा मेलजोल नहीं था, लेकिन उनके परिवार में शुरू से ही धार्मिक माहौल रहा। दादा-दादी और नाना-नानी की तरफ से भी कई महाराज साहब हैं।
सांसारिक सत्य जानने के बाद उन्हें संयम की प्रेरणा मिली
मासूमी ने आगे बताया कि ''जब महाराज साहब ने अपने एक शिविर में सांसारिक जीवन का सत्य बताया, तब उन्होंने दीक्षा लेने का निर्णय लिया। महाराज साहब ने उन्हें संयम के मार्ग के बारे में बताया और तब से उन्हें लगा कि सच्चा सुख संसार में नहीं, बल्कि संयम में है। यही विचार उन्हें इस कठिन लेकिन शांतिपूर्ण मार्ग पर ले आया।
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश मंत्रालय पूरी तरह से विफल : तारिक अनवर
ओडिशा : सीएम माझी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
कांग्रेस पार्टी का चरित्र और डीएनए भारतीय सुरक्षा बलों का अपमान करने का है : प्रदीप भंडारी
छत्तीसगढ़: शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू की मौत, क्या अंतिम चरण में है नक्सलवाद?
टूरिस्ट फैमिली ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 50 करोड़ का आंकड़ा पार