राजस्थान के डीग जिले में सोमवार को दो मंजिला मकान गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में मां समेत 3 और बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर कामां विधायक नौक्षम चौधरी मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान विधायक ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और सरकार व प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
बच्चों की शवयात्रा देख रो पड़ीं विधायक
मकान गिरने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले दो मासूम बच्चों की शवयात्रा देखकर विधायक नौक्षम चौधरी भी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बता दें कि कामां क्षेत्र के डूबकर गांव में यह हादसा रात के समय हुआ। उस समय सभी लोग घर में सो रहे थे। करीब 3 बजे दो मंजिला मकान गिर गया और घर में पांच बच्चों के साथ सो रही मां परिवार समेत दब गई।
हादसे में 2 बच्चों की मौत
हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला गया। हादसे में 5 साल की बच्ची ज़ारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। बाद में, 13 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पिता हैदराबाद में जेसीबी चलाता है
बच्चों की माँ और 3 अन्य बच्चों का भरतपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों का पिता शमीम मेव हैदराबाद में रहता है, जो मजदूरी करता है और जेसीबी मशीन चलाकर अपने बच्चों का पेट पालता है। हादसे में बच्चों की मौत की खबर मिलते ही पिता गाँव के लिए रवाना हो गए हैं।
You may also like
2030 तक AI बढ़ाएगा वैश्विक GDP 15.7 ट्रिलियन डॉलर तक: फिक्की-BCG रिपोर्ट
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'मैच शुड गो ऑन'
Kidney failure signs: किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात में ही दिखते हैं ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
पेट्रोल-डीज़ल पर GST लगेगा या नहीं? CBIC प्रमुख ने स्पष्ट किया
नेपाल में 'जेन-ज़ी' का दावा: प्रदर्शन हुए 'हाइजैक', सड़कों पर सेना कर रही है गश्त