प्रदेश के सीमावर्ती सिरोही जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मई माह में जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 35 से 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जिला मुख्यालय के अलावा आबूरोड, पिंडवाड़ा, शिवगंज, रेवदर व माउंट आबू उपखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। बारिश का असर हिल स्टेशन माउंट आबू में भी देखने को मिल रहा है। अरावली की वादियों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है।
गर्मी की छुट्टियों में वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद लोग घूमने के लिए हिल स्टेशन माउंट आबू का रुख करते हैं। इस बार एक सप्ताह से मौसम में आए बदलाव से यहां के तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम में आई ठंडक से पर्यटक भी यहां लुत्फ उठा रहे हैं। यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंच गया है। जो सामान्य दिनों की अपेक्षा 5-6 डिग्री कम है। सोमवार को भी जिले के कुछ इलाकों में हवा के साथ बारिश हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया।
बारिश के बाद तापमान बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और लू का असर दिखने की भी संभावना है। ऐसे में तेज गर्मी के चलते आमजन को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की गई थी।
You may also like
पत्नी संग दोस्त को रंगेहाथों पकड़ा, गुस्साए पति ने किया हमला — एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत : सीएम मान और केजरीवाल बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
रुपए में शानदार तेजी, डॉलर के मुकाबले 75 पैसे बढ़ा
Pahalgam Attack Terrorists Posters Put Up In Kashmir : कश्मीर में जगह-जगह लगे पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर, 20 लाख का रखा गया इनाम
सूर्य की विकिरण: अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा