कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. मंजू शर्मा ने सोमवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल को लिखे पत्र में मंजू शर्मा ने अपने इस्तीफे का कारण बताया है। आरपीएससी सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने अपने इस्तीफे में कहा कि मैंने अपना पूरा कार्यकारी और व्यक्तिगत जीवन पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करते हुए बिताया है।
'भर्ती प्रक्रिया से गरिमा प्रभावित'
राज्यपाल को लिखे पत्र में कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले एक भर्ती प्रक्रिया में शुरू हुए विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और पूरे आयोग की गरिमा को ठेस पहुँची है। जबकि मेरे खिलाफ किसी भी पुलिस संस्थान या किसी भी जाँच एजेंसी में किसी भी प्रकार की कोई जाँच लंबित नहीं है। न ही मुझे कभी किसी मामले में आरोपी माना गया है। फिर भी, सार्वजनिक जीवन में सदैव शुचिता की पक्षधर होने के नाते, आयोग की गरिमा, निष्पक्षता और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए, मैं राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा देती हूँ।
एसआई भर्ती घोटाले में आया नाम
बड़ी बात यह है कि आरपीएससी सदस्य और कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का नाम भी एसआई भर्ती 2021 में हुए घोटाले में आया है। कुमार विश्वास की पत्नी को पिछली गहलोत सरकार में आरपीएससी का सदस्य बनाया गया था।
हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती पर की बड़ी टिप्पणी
पेपर लीक का मामला सामने आने पर राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने एसआई भर्ती रद्द करते हुए बड़ी टिप्पणी की। जस्टिस समीर ने कहा कि रामूराम रायका ने अपनी बेटी को इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के लिए आयोग के कई सदस्यों को उसकी फोटो दिखाई, जिसमें डॉ. मंजू शर्मा का नाम भी शामिल था। इस विवाद के बाद आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे थे।
You may also like
इस` रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
बवासीर` जैसी पीड़ादायक समस्या का आयुर्वेदिक इलाजएक बार पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
`शराब` और बीयर के साथ ये चीजें खाना होता है सबसे ज्यादा हेल्दी, 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात
बार-बार` पेशाब आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?
बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से फोन वार्ता