कोटा के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। कोटा से श्योपुर जा रहे स्टेट हाईवे क्रमांक 70 पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और साले की बेटी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरे।सुल्तानपुर थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि कार कोटा से बारां जिले के मांगरोल होते हुए सुल्तानपुर जा रही थी। बाइक सवार लियाकत श्योपुर से इटावा, सुल्तानपुर होते हुए अपने गांव भौंरा जा रहा था। हादसा मोरपा गोराजी के पास हुआ।
टक्कर के बाद लोग दूर जा गिरे
थानाधिकारी मालव का कहना है कि टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क से दूर झाड़ियों में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सिमलिया थाना क्षेत्र के भौंरा निवासी लियाकत उर्फ बीरा, उसकी पत्नी सितारा, बेटा और श्योपुर निवासी साले की बेटी जोया शामिल हैं। शवों का पोस्टमार्टम सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
कार सवार भी घायल
हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे ने न सिर्फ चार लोगों की जान ले ली, बल्कि एक परिवार को भी उजाड़ दिया। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है और परिजन गमगीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
ताम्बे के लोटे में रात को पानी भरकर रख दे, सुबह देखे इसका कमाल
50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान
80 वर्षीय दादा की शादी ने मचाई हलचल, Mawra Hocane की फिल्म ने फिर से जीता दिल
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा