राजस्थान के चार जिलों में एक ही दिन में बम विस्फोट की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ईमेल में राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और बारां, अलवर और प्रतापगढ़ जिलों में कलेक्ट्रेट परिसर का जिक्र है। यहां सुबह से ही डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक तलाशी में बम जैसी कोई सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
उदयपुर से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया
डीएम की आधिकारिक मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रतापगढ़ जिले में एहतियात के तौर पर जिला परिषद, एसपी कार्यालय, कोर्ट परिसर, कलेक्टर परिसर और सीएमएचओ कार्यालय को भी खाली करा लिया गया है। कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। परिसर में फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौजूद हैं और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल उदयपुर से बम निरोधक दस्ते के आने का इंतजार किया जा रहा है।
बारां में दोपहर डेढ़ बजे तक तलाशी अभियान जारी रहा
बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया, 'जिला कलेक्टर की आधिकारिक मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया था। ईमेल में बारां मिनी सचिवालय को खाली कराने की धमकी दी गई थी। एहतियात के तौर पर समय रहते मिनी सचिवालय को खाली करा लिया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। दोपहर डेढ़ बजे तक पूरे परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।'
दक्षिणी राज्य की भाषा में लिखा है ईमेल
दूसरी ओर, अलवर एडीएम बीना महावर ने बताया, 'ईमेल दक्षिणी राज्य की भाषा में लिखा गया है। इसमें दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया था। ईमेल की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और मेटल डिटेक्टर से मिनी सचिवालय में तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, एएसपी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में जांच पूरी होने के बाद कुछ नहीं मिला। एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी हर व्यक्ति की मुख्य गेट पर तलाशी लेने के बाद ही अंदर भेज रहे हैं।'
You may also like
ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा: भारत में गेहूं की पैदावार पर गंभीर प्रभाव
Gujarat mein mausam ka dohra rukh: अगले दो दिन आंधी-बारिश, 16 मई से लू की चेतावनी
यह समय सवाल -जवाब का नहीं, देश की अस्मिता का है : दानिश आजाद अंसारी
संभाजी महाराज की जयंती, विक्की कौशल ने 'छावा' को किया नमन
वयस्कता में टाइप 1 डायबिटीज से हृदय रोग और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है : अध्ययन