चूरू में कोतवाली पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एनएच 52 पर झंकार होटल के पास एक ट्रक से अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है।
कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र बारूपाल ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर झंकार होटल के पास नाकाबंदी की गई थी। गुजरात नंबर के एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर जांच की गई। ट्रक में एक बॉक्स की आड़ में अवैध शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने ट्रक से 24 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। गुजरात के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दादा भाई उमर भादरका (37) और नयूम हुसैन कुरैशी (24) हैं। दोनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। जब्त शराब और ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया, डीएसटी प्रभारी अमर सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
You may also like
क्या ये तुम्हारी पुरानी फोटो है...? जालसजों ने निकाला लूट का ये नया तरीका, जानें बचने के लिए क्या करें
केला खाने का सही तरीका 99% लोगो को नही है पता, ऐसे खाओ होगा पूरा फायदा
थ्रेसर की चपेट में आने से किशोरी का कटा पैर
ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में नहीं आएगी शांति : मनोज तिग्गा
वक्फ पर टिप्पणी को लेकर भारत ने की पाकिस्तान की आलोचना