प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तय समयानुसार शाम पांच बजे देश के नाम संबोधन किया.
सबसे पहले पीएम मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों का ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, "कल यानी नवरात्रि के पहले दिन से देश में अगली पीढ़ी के जीएसटी रिफ़ॉर्म्स लागू हो जाएंगे.एक तरह से कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है. इस जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीज़ों को और ज़्यादा आसानी से ख़रीद पाएंगे."
उन्होंने कहा, "हमारे देश के ग़रीब, मध्यमवर्गीय लोग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, उद्यमी.. सभी को इस बचत उत्सव का बहुत फ़ायदा होगा."
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के व्यापारी अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझे हुए थे.
उन्होंने कहा, "हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे. एक शहर से दूसरे शहर माल भेजना हो तो न जाने कितने चेक पोस्ट पार करने होते थे, कितने फॉर्म भरने होते थे."
उन्होंने एक उदाहरण का ज़िक्र करते हुए कहा कि 2014 में जब वो पीएम बने थे, उस वक्त एक विदेशी अख़बार में एक दिलचस्प उदाहरण छपा था.
उन्होंने बताया, "एक कंपनी के बारे में लिखा था कि अगर एक कंपनी को बेंगलुरु से हैदराबाद (500 किलोमीटर) दूर अपना सामान भेजना हो तो उन्हें पहले अपना सामान बेंगलुरु से यूरोप और फिर वहां से हैदराबाद भेजना होता था. इस कारण देश के लाखों करोड़ों लोगों परेशानी होती थी."
इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुड्स और सर्विसेज़ टैक्स यानी जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा की थी. नई दरें 22 सितंबर यानी सोमवार से लागू होंगी.
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जो नई दरें मंज़ूर हुई हैं उसके तहत अब 12 फ़ीसदी और 28 फ़ीसदी के स्लैब को ख़त्म कर 5 फ़ीसदी और 18 फ़ीसदी कर दिया गया है.
एक तरफ़ जीएसटी दरों को आम इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर राहत दी गई जबकि कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर जीएसटी को 40 फ़ीसदी तक बढ़ाया गया.
इससे पहले पीएम मोदी ने आख़िरी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के नाम संबोधन किया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के, क्या अब ख़त्म होगी भाजपा में 'रिटायरमेंट बहस'
- हिंसा के बाद पहली बार पीएम मोदी मणिपुर पहुंचे, बीते 28 महीनों में ऐसे बदलते रहे हालात
- पीएम मोदी को दोस्त बताया और ईयू से टैरिफ़ लगाने की अपील, ट्रंप भारत पर नरम भी और 'गरम' भी
- सी पी राधाकृष्णन: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तक
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 22 सितंबर 2025 : आज से शारदीय नवरात्रि का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
भारत या चीन... किस देश के स्टूडेंट्स से ज्यादा 'चिढ़ते' हैं अमेरिका के लोग?
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की