पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) को लेकर अहम घोषणा की है. बोर्ड ने कहा है कि भविष्य में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा.
लाहौर में बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की एक बैठक के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर डब्ल्यूसीएल पर दोहरा और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि वो भविष्य में इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेज सकता.
पीसीबी इस बात से नाराज़ है कि भारत की टीम के साथ पाकिस्तान का ग्रुप मैच नहीं खेला गया था, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को अंक दिए गए.
इससे पहले शनिवार, दो अगस्त को बर्मिंघम में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को नौ विकेट से हराया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 20 ओवरों में 196 रनों का लक्ष्य दिया था जो उसने केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
टी-20 मैचों की इस प्राइवेट क्रिकेट लीग में छह टीमें शामिल हैं जिनमें दुनिया के अलग-अलग मुल्कों के पूर्व क्रिकेटर्स खेलते हैं.
पीसीबी ने क्या कहा?रविवार को पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी की अध्यक्षता में लाहौर में बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की एक बैठक हुई थी.
पीसीबी के जारी किए बयान के अनुसार, "बैठक में डब्ल्यूसीएल के दोहरे मानदंडों और पक्षपातपूर्ण रवैये पर गहरी निराशा और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई."
साथ ही कहा गया, "अंतरराष्ट्रीय खेलों में इस तरह का दोहरा और पक्षपातपूर्ण रवैया अस्वीकार्य है, इसे सहन नहीं किया जा सकता. बाहरी दबाव के कारण खेल के निष्पक्ष सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ और दुखद स्थिति पैदा हुई. पीसीबी भविष्य में इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी टीम नहीं भेज सकता."
इस टूर्नामेंट में 20 जुलाई और 31 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच दो मैच होने थे. ये दोनों मैच रद्द कर दिए गए थे.
20 जुलाई का ग्रुप मैच भारत ने नहीं खेला जबकि 31 जुलाई के सेमी-फ़ाइनल में भारत ने बिना कोई गेंद फेंके पाकिस्तान को वॉकओवर दे दिया था.
भारत ने इस टूर्नामेंट में शामिल सभी दूसरी टीमों के साथ अपने निर्धारित मैच खेले, लेकिन पाकिस्तान के साथ नहीं खेला.
पीसीबी ने अपने बयान में इसका ज़िक्र किया और लिखा, "डब्ल्यूसीएल ने जानबूझकर मैच नहीं खेलने वाली टीम को अंक देने का एकतरफ़ा फै़सला किया, जो खेल भावना के ख़िलाफ़ है."
पीसीबी ने कहा, "खिलाड़ियों को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती जो राजनीति की संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित हो."
- डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'
- लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा की जंग और टीम इंडिया की हार की पाँच बड़ी वजहें
- मैनचेस्टर टेस्ट में करुण नायर के प्लेइंग इलेवन में होने या न होने को लेकर उठते सवाल
31 जुलाई के सेमी-फ़ाइनल मैच के रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो को लेकर डब्ल्यूसीएल ने एक बयान जारी किया था.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम को देखकर भारतीय टीम मैदान से बाहर चली गई थी.
अपने बयान में इस दावे का खंडन करते हुए डब्ल्यूसीएल ने कहा कि 20 जुलाई के ग्रुप मैच और 31 जुलाई के सेमी-फ़ाइनल मैच के दौरान "भारत की टीम मैदान में आई ही नहीं थी, मैदान में दोनों टीमों के सदस्यों का आमना-सामना हुआ ही नहीं."
इससे पहले सोशल मीडिया पर 30 जुलाई को एक पोस्ट में डब्ल्यूसीएल ने कहा था, "हम सेमी-फ़ाइनल नहीं खेलने के भारतीय टीम के फ़ैसले का सम्मान करते हैं, वहीं हम पाकिस्तान के खेलने के फ़ैसले का स्वागत करते हैं."
"सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच रद्द किया जा रहा है. अब पाकिस्तान फ़ाइनल की तरफ बढ़ेगा."
इससे पहले, डब्ल्यूसीएल ने इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 20 जुलाई को ग्रुप मैच रद्द होने को लेकर माफ़ी मांगी थी.
अपने बयान में डब्ल्यूसीएल ने लिखा, "हमें लगा था कि भारत-पाकिस्तान मैच के साथ हम दुनिया के लिए कुछ अच्छी यादें बना पाएंगे. लेकिन शायद इस प्रक्रिया में हमने कइयों का दिल दुखाया है. इससे हमने भारतीय खिलाड़ियों को भी असहज किया."
"हमने भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द करने का फ़ैसला किया है. हम दिल दुखाने के लिए फैन्स से माफ़ी चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो इस बात को समझेंगे कि ये किसी इरादे के तहत नहीं था."
मैच क्यों किए गए रद्दमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहलगाम हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से कई भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद इसे रद्द करने का फ़ैसला लिया गया.
इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर साफ़ कहा है कि वह इस लीग में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोई मैच नहीं खेलेंगे.
20 जुलाई को आए डब्ल्यूसीएल के बयान से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था.
इसके साथ ही शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा था, "जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता."
ईमेल के स्क्रीनशॉट में यह सूचित किया गया था कि 11 मई 2025 को शिखर धवन ने सूचित किया था कि वह आगामी डब्ल्यूसीएल लीग में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे.
इसके साथ ही ईमेल में लिखा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भूराजनीतिक स्थिति को लेकर यह फ़ैसला लिया गया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
- सलमान मिर्ज़ा कौन हैं, जिनकी पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच के बाद सबसे अधिक है चर्चा
- गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो
- शुभमन गिल क्या ओवल टेस्ट में तोड़ देंगे गावसकर का 55 साल पुराना रिकॉर्ड
You may also like
बाढ़ पीड़ितों की मसीहा बनी योगी सरकार, अब तक 47 हजार से अधिक लोगों को दी राहत
अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को अब उस कैच के लिए याद किया जाएगा : नासिर हुसैन
सनातन धर्म पुरानी और रूढ़िगत परंपराओं को देता है मान्यता : जितेंद्र आव्हाड
Air India Bhubaneswar-Delhi Flight Cancelled: भुवनेश्वर से दिल्ली होने वाली थी रवाना... फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि एयर इंडिया को कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट?
गुजरात में शुरू हुआ भारत का पहला मेक-इन-इंडिया 'ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट', पीएम मोदी बोले- बहुत बढ़िया प्रयास