पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने पाकिस्तान के पानी को रोकने या उसकी दिशा बदलने के लिए कोई ढांचा या निर्माण किया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा.
पाकिस्तान के निजी चैनल जियो न्यूज़ के कार्यक्रम 'नया पाकिस्तान' में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "अगर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर पानी रोकने या उसकी दिशा मोड़ने के लिए कोई ढांचा बनाता है तो इसे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमला माना जाएगा और हम उस ढांचे को नष्ट कर देंगे."
उन्होंने कहा कि "सिंधु जल संधि का उल्लंघन करना आसान नहीं है, यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जंग की घोषणा होगी. कोई हमला सिर्फ़ तोप के गोले या बंदूक चलाने तक ही सीमित नहीं है, इसके कई रूप हैं, जिनमें से एक यह भी है. इससे देश के लोग भूख या प्यास से मर सकते हैं."
इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई सख़्त कदम उठाए हैं, जिनमें साल 1960 के सिंधु नदी जल समझौते को निलंबित करना भी शामिल है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें
इससे पहले सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो के बयान पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्खर में आयोजित एक रैली में कहा था कि 'या तो सिंधु नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा.'
उनके बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई बड़े नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
हालांकि बीबीसी के साथ बातचीत में बिलावल भुट्टो ने अपने बयान पर सफ़ाई दी और कहा कि रैली में उन्होंने 'आम पाकिस्तानी जनता की भावनाओं' को ही दोहराया था.
जियो न्यूज़ के कार्यक्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है, "मौजूदा समय में पाकिस्तान सिंधु जल संधि के भारत के एकतरफ़ा उल्लंघन के मामले को कई मंचों पर ले जा रहा है."
उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम घटना के संबंध में कोई सबूत नहीं दिया है.
दोनों देशों के बीच तनाव और युद्ध के ख़तरे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि युद्ध का ख़तरा टल गया है या कम हो गया है, भारत ने साल 2019 में भी 12 दिन बाद जवाब दिया था.
14 फ़रवरी 2019 को सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर एक आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान मारे गए थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बीच तनाव लगातार बना हुआ है.
ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारत पर वैश्विक स्तर पर दबाव बढ़ गया है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान के बारे में पूछे जाने पर ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि उन्होंने (जेडी वेंस) भारत के लिए अपनी प्रतिष्ठा बचाने की गुंजाइश छोड़ दी है, ताकि अगर वह कुछ करना चाहे तो कर सकें.
उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी उपराष्ट्रपति का व्यक्तिगत बयान हो सकता है, क्योंकि नीतिगत बयान व्हाइट हाउस से आता है.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फ़ॉक्स न्यूज़ के एक कार्यक्रम में पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को 'कुछ हद तक ज़िम्मेदार' बताते हुए भारत के साथ सहयोग करने की उम्मीद जताई है.

बीते गुरुवार को दिए इंटरव्यू में वेंस ने कहा था कि अमेरिका को उम्मीद है कि हालिया हमले के बाद "भारत की प्रतिक्रिया एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में तब्दील नहीं होगी."
उन्होंने कहा, "और हम स्पष्ट रूप से आशा करते हैं कि पाकिस्तान, जिस भी हद तक वह ज़िम्मेदार है, भारत का सहयोग ये सुनिश्चित करने के लिए करेगा कि आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए."
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के समय वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ भारत दौरे पर थे और उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई थी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सऊदी अरब सहित अन्य देशों से क्षेत्र में तनाव कम करने का आग्रह किया है और कोशिश की है कि ये देश भारत पर दबाव डालें.
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ़ बिन सईद अल मालिकी से इस मामले पर बात की है.
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद दक्षिण एशिया में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर पाकिस्तान का रुख़ बताते हुए शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "आतंकवाद चाहे कहीं भी हो पाकिस्तान उसकी निंदा करता है."
शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने यूएई के राजदूत हम्माद अबीद इब्राहिम सालिम अल-ज़ाबी से भी मुलाक़ात की.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान खुद आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित रहा है."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कुवैत के राजदूत नासिर अब्दुल रहमान जासर से भी शुक्रवार को इस्लामाबाद में मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में 'आतंकवाद' के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के युद्ध में 90 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं और पाकिस्तान ने 152 अरब डॉलर से अधिक का आर्थिक नुकसान उठाया है.
पहलगाम हमले के बाद भारत के सख़्त कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने भी कई कदम उठाए और कहा कि भारत अब पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान ने 1972 के शिमला समझौते को निलंबित करने की घोषणा की है.
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ब्रॉडकस्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने गुरुवार को पाकिस्तानी एफ़एम रेडियो पर भारतीय गानों के प्रसारण को रोक दिया.
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि देशभक्ति से भरा यह फ़ैसला पूरे देश की सामूहिक भावना को दिखाता है.
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है, "मैं पीबीए के इस फ़ैसले की गहराई से प्रशंसा करता हूं. यह दिखाता है कि हम देश की एकता के लिए एक साथ खड़े हैं और ऐसे समय में देश की मूल भावना का समर्थन करते हैं."
उन्होंने कहा, "हम पूरे गर्व के साथ राष्ट्रहित में उठाए गए इस कदम के लिए मीडिया समूहों की सराहना करते हैं."
इस बीच भारत में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए. इनमें शहबाज़ शरीफ़ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम भी शामिल हैं.
इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों और अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
IPL Points Table 2025, 3 मई LIVE: सीएसके पर आरसीबी की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
हफ्ते में -3 बार दातों पर लगाएं रुपये की ये चीज. फिर मोती की तरह चमकेंगे दांत, जानें घरेलू उपाय• 〥
RCB Vs CSK : रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर बाजी मारी आरसीबी ने, धोनी और कोहली....
क्या आप 30 की उम्र में दिखते हैं बूढ़े ? अपने आँगन में इस पत्ते को खाओगे तो जवान हो जाओगे 〥
डीजीपी अनुराग गुप्ता के मामले में केंद्र सरकार ने फिर राज्य सरकार को भेजा पत्र