Next Story
Newszop

मैदान पर मैच, स्टैंड्स में रिंग, दिल्ली स्टेडियम में लड़के-लड़की के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

Send Push
IPL 2025 का 29वां मुकाबला मैदान के साथ-साथ स्टैंड्स में भी जबरदस्त एक्शन से भरा रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच तो था ही हाई-वोल्टेज, लेकिन दर्शकों के बीच जो हुआ उसने सबको चौंका दिया। मैच के दौरान एक लड़का और लड़की अचानक ऐसे भिड़े कि स्टेडियम मानो कुछ देर के लिए बॉक्सिंग रिंग बन गया। वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे को थप्पड़, घूंसे और यहां तक कि लातें तक मारते नजर आए। आस-पास बैठे दर्शक पहले तो हैरान रह गए, फिर कुछ लोग बीच-बचाव के लिए कूद पड़े। किसी ने पकड़कर अलग किया, तो किसी ने मोबाइल निकालकर वीडियो बना लिया – और बस, इंटरनेट पर मच गया बवाल। यहां देखिए VIDEO: No-Context Kalesh b/w a Girl and a Guy inside Arun Jaitley Stadium during MI vs DC match: pic.twitter.com/rFzLOOiEqk mdash; Ghar Ke Kalesh (gharkekalesh) April 14, 2025 वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। किसी ने मजाक में लिखा – “दिल्ली में IPL हो और लड़ाई न हो, ऐसा कैसे?” एक यूजर ने कहा – “हर IPL में अरुण जेटली स्टेडियम कुछ अलग ले आता है, इस बार लड़का-लड़की।” लोगों ने ये भी पूछना शुरू कर दिया कि आखिर माजरा क्या था? क्या ये कपल थे? दोस्त थे? या दो अजनबी जो बहस में कूद पड़े? मजेदार मीम्स से लेकर चुटीले कमेंट्स तक, इंटरनेट इस घटना को लेकर खूब मजे ले रहा है। हालांकि, स्टेडियम में बैठे कुछ लोगों को इस बीच थोड़ी असहजता भी हुई। वहीं, अगर मैच की बात करें तो मुकाबला भी उतना ही रोमांचक रहा। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। मुंबई की ये टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही, जबकि दिल्ली की लगातार चार मैचों की विनिंग स्ट्रीक को ब्रेक लग गया – वो भी अपने होम ग्राउंड पर। Also Read: Funding To Save Test Cricketपहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 205 रन बनाए, जिसमें तिलक वर्मा ने 59, सूर्यकुमार यादव ने 40 और नमन धीर ने 38* रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम 193/6 तक ही पहुंच सकी।
Loving Newspoint? Download the app now