अगली ख़बर
Newszop

नोमान अली के नाम 10 विकेट, पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया

Send Push
image पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 93 रन से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ मेजबान टीम ने 2 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। 'प्लेयर ऑफ द मैच' नौमान अली ने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 10 विकेट हासिल किए।

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए। इस दौरान इमाम उल हक और सलमान आगा ने 93-93 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शान मसूद ने 76 और मोहम्मद रिजवान ने 75 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम से सेनुरन मुथुसामी ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 269 रन पर सिमट गई। इस दौरान टोनी डी जॉर्जी ने 104 रन की पारी खेली, जबकि रयान रिकेल्टन ने 71 रन टीम के खाते में जोड़े। पाकिस्तान के लिए नौमान अली ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान के पास पहली पारी के आधार पर 109 रन की बढ़त शेष थी। इस टीम ने दूसरी पारी में महज 167 रन बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला।

साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 60.5 ओवरों का ही सामना कर सकी। इस टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि रयान रिकेल्टन ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

पाकिस्तान की ओर से इस पारी में नोमान अली और शाहीन अफरीदी ने चार-चार विकेट हासिल किए, जबकि साजिद खान ने 2 सफलताएं प्राप्त की।

साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 60.5 ओवरों का ही सामना कर सकी। इस टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि रयान रिकेल्टन ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद दोनों देश 28 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच रावलपिंडी, लाहौर और फैसलाबाद में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे।

Article Source: IANS
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें