Next Story
Newszop

VIDEO: पाकिस्तान को हारता देख पाक फैन ने स्टेडियम में बदली जर्सी, इंडियन फैंस ने लिए मज़े

Send Push
image

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक गज़ब का नज़ारा देखने को मिला जब एक पाकिस्तानी फैन ने अपनी टीम को हारता देखकर पाकिस्तानी किट के ऊपर सेइंडियन जर्सी पहन ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय फैंस इस पाक फैन के मज़े लेते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इस पाकिस्तानी फैन को मैच के आखिरी पलों में पाकिस्तान की हार दिखने लगती है तो ये फटाफट से इंडियन जर्सी निकालता है औरतुरंत पाकिस्तानी किट के ऊपर से नीली जर्सी पहनकर नाचने लगता है। इस मज़ेदार घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तोपाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिनओपनर साहिबजादा फरहान और शाहीन अफरीदी को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ना सका।फरहान ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 40 रन बनाए। जबकि शाहीन अफरीदी ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 4 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 33 रन बनाए।वहीं,फखऱ जमान ने 17 रनों का योगदान दिया। गिरते पड़ते पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन ही बना पाई।

इसके बाद जब भारतीय ओपनर्स एक मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो उनसे एक बार फिर तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एकतरफ से अभिषेक शर्मा ने आक्रमण जारी रखा और आउट होने से पहले 13 गेंदों में 31 रन बनाए। शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव (47)और तिलक वर्मा (31) ने ये सुनिश्चित किया किभारतीय टीमज्यादा विकेट गंवाए बिना ये मैच जीत जाए।

Akhir India ki hi Paidaish hai Baap ke paas akar he chupay ga ye porki#indvspak2025 #INDvPAK #PAKvIND #PakVsInd #PakistanCricket pic.twitter.com/n0eMsmp5oK

mdash; Pathan Bhai (@PathanBhaiii) September 14, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच में जीत के बादभारतीय टीमअपने ग्रुप में दो जीत के साथ टॉप पर आ गई है। वहीं, अब पाकिस्तान को सुपर-4 में जाने के लिए अपने आखिरी मैच में यूएई को हराना होगा। अगर वो उस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now