भारतीय टीम सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेनी वाली है जहां उन्हें रविवार, 14 सितंबर को पाकिस्तान (IND vs PAK)के साथ दुबई के मैदान पर मुकाबला खेलना है। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar Jadhav)जो कि मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं, उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, केदार जाधव ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दुनिया के सामने अपनी राय रख दी है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि उनके अनुसार टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। इतना ही नहीं, केदार जाधव ने दावे के साथ ये तक कहा कि टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगी।
वो ANI के साथ बात करते बोले, मुझे लगता है टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ मुकाबला बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए,और खेलेगी भी नहीं, मेरी ये राय है। जहां तक इंडिया का सवाल है, मुझे लगता है इंडिया जहां पर भी खेलेगी हमेशा जीतेगी। लेकिन जो आपने सवाल किया है, मुझे लगता है टीम इंडिया को ये मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए और खेलेंगे भी नहीं, ये मैं दांवे के साथ कहता हूं।
केदार जाधव ने पहलगाम अटैक के बादभारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी राय रखी और उसकी जमकर तारीफ करते नज़र आए। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर हिट ही है, सक्सेसफुल है। ये जो नया विकसित भारत है, जो हम देखते हैं कि ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, ये उस तरह की कार्रवाई थी, वो बहुत सक्सेसफुल थी।
#WATCH | Pune: On India to face Pakistan in the Asia Cup 2025, Former Indian Cricketer and BJP leader Kedar Jadhav says, I think the Indian team should not play at all. As far as India is concerned, I think that wherever India plays, it will always win, but this match should nothellip; pic.twitter.com/M83rUBXJnc
mdash; ANI (@ANI) August 17, 2025गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 के दिन पाकिस्तान से आए आंतकियों ने भारत के अभिन्न जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया था जिसमें दर्जनों मासूम लोग मारे गए। इसी आतंकी घटना के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ सारे रिश्ते खत्म किए और ऑपरेशन सिंदूर के साथ उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreये भी जान लीजिए कि हाल ही में भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था जहां भारतीय खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, इरफान पठान, और हरभजन सिंह आदि ने पाकिस्तान के साथ कोई भी मुकाबला खेलने से साफ मना किया।
You may also like
Ducati Panigale V2 : स्पीड और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो! Ducati Panigale V2 बनी राइडर्स की पहली पसंद
मजेदार जोक्स: मैं सुंदर लग रही हूँ ना?
बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली दुनिया के टॉप 15 प्राइम रेजिडेंशियल मार्केट में शामिल : रिपोर्ट
मेफेड्रोन फैक्टरी का पर्दाफाश, दाऊद गिरोह से जुड़े नेटवर्क का खुलासा
कप्तान मार्श की चेतावनी, टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी तेजतर्रार बल्लेबाजी जारी रखेगा ऑस्ट्रेलिया