अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? खुद कोच साहब ने दे दिया जवाब

Send Push
image

India Probable Playing XI For 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) शुक्रवार, 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह हैफैंस के मन में ये सवाल है कि दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने चाहते हैं तो बता दें कि खुद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने इसका जवाब दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रयान टेन डोशेट दिल्ली टेस्ट से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने जहां उन्होंने ये साफ किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ राजधानी में होने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना कोई बदलाव किए मैदान पर उतर सकती है।

उन्होंने कहा, हम टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ टीम इंडिया के लिए एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को तैयार करना है। जब हम विदेशों में जाकर सीरीज खेलते हैं तो हमारे लिए ये जरूरी हो जाता है कि क्या हमारे पास उस पॉजिशन के लिए खिलाड़ी है? पिछले मैच में हम नितीश रेड्डी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए थे ऐसे में अब उसको एक और मौका दिया जाना चाहिए। इससे टीम का संतुलन भी नहीं बिगड़ेगा। नितीश एक अच्छा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है।rdquo;

गौरतलब है कि 22 वर्षीय नितीश कुमार रेड्डी, जिन्हें मैनेजमेंट टीम इंडिया के नए टेस्ट ऑलराउंडर की तरह देख रही है, वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा थे, हालांकि यहां उन्हें ना ही ज्यादा गेंदबाज़ी करने को मिली और ना ही एक भी इनिंग में बल्लेबाज़ी का मौका मिला। वो ये मुकाबला एक ऑलराउंडर की तरह खेले थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ और सिर्फ 4 ओवर गेंदबाज़ी करने का योगदान किया। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दिल्ली टेस्ट में उन्हें कप्तान शुभमन गिल द्वारा अधिक उपयोग में लिया जाता है या नहीं।

बता दें कि ये युवा खिलाड़ी देश के लिए 8 टेस्ट खेल चुका है जिसमें उन्होंने 343 रन बनाए और 8 विकेट झटके। इसके अलावा नितीश ने 4 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 45 की औसत से 90 रन और 3 विकेट दर्ज हैं।

दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नारायण जगदीसन, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें