
Dhruv Jurel Leads Central Zone:टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल ज़ोन की कप्तानी सौंपी गई है। 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में जुरेल की अगुआई में कई अनुभवी चेहरे उतरेंगे। खास बात ये है कि इस स्क्वाड में कुलदीप यादव, दीपक चाहर और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। 24 साल के जुरेल अब तक 5 टेस्ट खेल चुके हैं और सभी में भारत को जीत ही मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में ये यंग कप्तान क्या कमाल करता है।
टीम इंडिया के लिए हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड दौरा खत्म करने के बाद ध्रुव जुरेल को एक और बड़ी ज़िम्मेदारी मिल गई है। 24 साल के इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल ज़ोन का कप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा, और सेंट्रल ज़ोन की टीम अपना पहला मुकाबला नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के खिलाफ खेलेगी।
जुरेल की कप्तानी में टीम में कई बड़े और अनुभवी नाम शामिल हैं कुलदीप यादव, दीपक चाहर, रजत पाटीदार, खलील अहमद, और हर्ष दुबे जैसे प्लेयर्स इस स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी आसान नहीं होने वाली, लेकिन जुरेल का पिछला रिकॉर्ड देखकर उम्मीदें ज़रूर बढ़ गई हैं।
याद दिला दें कि पिछले साल जुरेल ने दलीप ट्रॉफी में ही एक रिकॉर्ड भी बराबर किया था। इंडिया A vs इंडिया B मुकाबले में उन्होंने एक ही इनिंग में 7 कैच लपककर महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। धोनी ने ये कारनामा 2004-05 में ईस्ट ज़ोन की तरफ़ से खेलते हुए किया था।
सेंट्रल ज़ोन की टीम इस बार दमदार दिख रही है चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग, सभी डिपार्टमेंट में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मेल है। टीम में जुरेल के अलावा आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, शुबहम शर्मा, सरांश जैन, मनव सूथर जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
सेंट्रल ज़ोन स्क्वाड (Duleep Trophy 2025): ध्रुव जुरेल (C WK), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सरांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मनव सूथर, खलील अहमद।
Also Read: LIVE Cricket Scoreस्टैंडबाय प्लेयर: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव।
You may also like
वॉट्सऐप पर भेजते थे फोटो, गोरे रंग का रेट ज्यादा, गाजियाबाद में धरा गया ऑन डिमांड बच्चा चुराने वाला गैंग
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: बेहतर ब्याज और सुरक्षा का विकल्प
Delhi News: दिल्ली के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सीएम रेखा गुप्ता ने एक नए विभाग का किया एलान
Stocks to Buy: आज ITI Ltd और Caplin Point समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 08 अगस्त: पुतिन से मिले डोभाल, राहुल का चुनाव आयोग पर वार, अमित शाह सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे... पढ़ें अपडेट्स