
West Indies vs Nepal 1st T20I: वेस्टइंडीज के युवा ऑलराउंडर नेविन बिदाईसी (Navin Bidaisee) ने शनिवार (27 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
डेब्यू मैच खेल रहे नेविन ने 25 गेंदों में 22 रन की पारी खेली और कुशल भुर्तेल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो डेब्यू मैच पर हिट विकेट आउट हुए हैं। इससे पहले 2019 में यूएई के खिलाफ हुए मैच में अमेरिका के लिए डेब्यू मैच में हेडन वॉल्श हिट विकेट आउट हुए थे।
हालांकि नेविन ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। यह वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर किसी गेंदबाद द्वारा किया गया तीसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
Hit wicket on T20I debut:- Hayden Walsh v UAE, 2019 Navin Bidaisee v NEP, 2025 Happened only for the second time today!#NEPvWI
mdash; Kausthub Gudipati (@kaustats) September 27, 2025गौरतलब है कि नेपाल ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 19 रन से हरा दिया। यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी पूर्ण सदस्य देश को हराया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल ने 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जिसमें रोहित पॉडेल ने 38 रन और कुशल मल्ला ने 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में नेविन के अलावा जेसन होल्डर ने 4 विकेट औऱ कप्तान अकील हुसैन ने 1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreजिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टी म 9 विकेट गवाकर 129 रन ही बना सकी।नेपाल के लिए गेंदबाजी में कुशल भुर्तेल ने 2 विकेट, दिप्रेंद सिंह ऐरी, करन केसी, नंदन यादव, ललित राजवंशी और कप्तान रोहित पॉडेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
Nepal vs West Indies T20 Record: नेपाल बनाम वेस्टइंडीज, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस पीएसयू स्टॉक के शेयर प्राइस साल भर में 20% गिरे, लेकिन सरकार की झोली भर दी, कंपनी 1000 करोड़ रुपए का सिर्फ डिविडेंड दिया
नेपाल के वीरगंज में परंपरागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया फूलपाती पर्व
दिवाली पर बड़ा धमाका करेगी महिंद्रा, ला रही ये 3 गाड़ियां, नए अवतार में आएगी Thar
भारत के खिलाफ रन मशीन गेंदबाज, करारी हार के बाद हारिस रऊफ पर भड़के वसीम अकरम