IPL Unbeatable Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 सीजन के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो टूटे नहीं हैं और उनका टूटना थोड़ा मुश्किल लगता है। कुछ खिलाड़ी इन रिकॉर्ड्स के थोड़े करीब तो आए लेकिन उन्हें तोड़ नहीं आए और भविष्य में इन पर पार पाना थोड़ा मुश्किल लगता है।
एक आईपीएल सीजन मे सबसे ज्यादा रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में कोहली ने रिकॉर्डतोड़ 973 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े थे। पिछले आठ सालों में कोई खिलाड़ी उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। आईपीएल 2022 में जोस बटलर 863 रन बनाकर और शुभमन गिल 2023 में 890 रन बनाकर इस आंकड़े के थोड़े करीब तक आए थे।
आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों में शतक पूरा किया था। उनके इन दोनों के रिकॉर्ड को ही अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। बता दें आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम हैं, जिन्होंने 37 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था।
आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा जीत
आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड कोलाकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज हैं। केकेआर ने आईपीएल 2014 से 2015 तक लगातार 9 मैच में जीत हासिल की थी। जिसमें 2014 में केकेआर ने ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक बाएं हाथ के स्पिनर अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में तीन बार यह कारनामा किया। डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ, 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ औऱ 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उनके अलावा युवराज सिंह इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा हैट्रिक ली है।
आईपीएल डेब्यू पर सबसे ज्यादा विकेट
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अल्जारी जोसेफ ने 6 अप्रैल को 2019 को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मुकाबले में सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। यह आईपीएल डेब्यू पर किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
You may also like
दिल्ली के स्कूलों में ज्यादा फीस वसूली से CM रेखा गुप्ता आग बबूला, बोलीं ऐसे स्कूलों की रद्द करो मान्यता!..
रात को सिरहाने एक तांबे का सिक्का रखे, सुबह देखे कमाल
हनुमान जयंती पर पत्थरबाजी की मुसलमानों ने और पुलिस ने हिंदुओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया
सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित 11 नक्सल बंकर किया ध्वस्त
महिला को झांसे में लेकर जेवरात और नगदी ठगों ने उड़ाये