
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना 500वां मैच खेलने उतरे। वह इस आंकड़े को छूने वाले पांचवें भारतीय हैं। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट, 159 टी20 और 274 वनडे मैच खेले हैं। रोहित सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 14 गेंदों का सामना कर सके, जिसमें एक चौके के साथ 8 रन बनाए।
दूसरी ओर, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 551वां मैच खेलने उतरे हैं। कोहली भारत की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं। कोहली ने भारत की ओर से 123 टेस्ट, 302 वनडे और 126 वनडे मैच खेले हैं।
सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाले भारतीय हैं। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 664 मैच खेले। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी 535 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। भारत के लिए 504 वनडे मैच खेलने वाले रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारतीय टीम में नीतीश रेड्डी को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला है।
भारती टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। उनके साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अंतिम एकादश में मौजूद हैं। इनके साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को पहले वनडे मैच में मौका दिया गया है।
पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारतीय टीम में नीतीश रेड्डी को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी रहा है। 152 मुकाबलों में 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए, जबकि भारत ने 58 मुकाबले जीते। 10 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।
Article Source: IANSYou may also like
जय शाह पर पाकिस्तान क्यों लगा रहा क्रिकेट को नुक़सान पहुंचाने का आरोप
बार-बार गले में दर्द? हो सकता है टॉन्सिल्स की समस्या, जानें उपाय
WATCH: मिचेल मार्श को आए क्रैम्प! 'पिकल जूस' पीते हुए बनाए मजेदार फेस एक्सप्रेशन, हंसी नहीं रोक पाए कमेंटेटर
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों` के राज भी जान सकते हैं आप
AUS vs IND 2025 1st ODI: हार के बाद गुस्से में गौतम गंभीर, शांत खड़े रहे शुभमन गिल