
Akash Deep And Dhruv Jurel Fielding Errors: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट के आखिरी दिन एक वक्त ऐसा भी आया जब भारत की जीत खतरे में नजर आई। दो आसान मौके भारत के हाथ से निकल गए, जिसने इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका दे दिया। लेकिन अंत में टीम इंडिया ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया।
सोमवार, 4 अगस्त को ओवल टेस्ट के पांचवें दिन भारत के लिए जीत की राह इतनी आसान नहीं थी। इंग्लैंड को आखिरी पारी में 374 रन का लक्ष्य मिला था। आखिरी दिन उनके पास सिर्फ 4 विकेट बचे थे और जीत के लिए अब भी 35 रन चाहिए थे। दिन की शुरुआत में जब दो जल्दी विकेट गिरे तो इंग्लैंड दबाव में आता दिखा। लेकिन तभी इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने सबको चौंकाते हुए मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़ दिया।
ये गेंद सीधी स्टंप्स पर थी, जिसे आमतौर पर डिफेंस किया जाता है, लेकिन एटकिंसन ने फ्रंट फुट निकालकर गोल्फ शॉट की तरह बल्ला घुमाया और बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ा दिया। सीमा रेखा पर खड़े आकाश दीप ने भागकर डाइव तो लगाई लेकिन बॉल हाथ में टिक नहीं पाई और बाउंड्री के पार चली गई। जिससे एक समय भारत की टेंशन बढ़ गई और सिराज भी नाराज़ दिखे। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसी ओवर में एक और मौका हाथ से निकल गया जब विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने रन आउट का मौका गंवा दिया। 84वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने एक वाइड फुल टॉस फेंकी जो बल्लेबाज़ एटकिंसन से दूर थी। बल्लेबाज़ शॉट नहीं खेल पाया और नॉन स्ट्राइकर छोर से क्रिस वोक्स ने एक तेज रन चुरा लिया। जुरेल ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट की कोशिश की लेकिन निशाना चूक गए। अगर वो थ्रो सीधा होता तो वोक्स आउट हो सकते थे।VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: LIVE Cricket Scoreइन दोनों चूकों ने भारत को एक समय काफी तनाव में डाल दिया था। लेकिन अंत में इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 6 रन से सांस रोक देने वाली जीत दर्ज की। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।
You may also like
बिहार शिक्षक बहाली में यूं ही नहीं मिलेगा डोमिसाइल, ये दो सर्टिफिकेट नहीं तो फायदा भी नहीं, जानिए
आज का मौसम 06 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR और यूपी में बढ़ेगी उमस, उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
'राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, तेजस्वी को चुल्लू भर पानी', मोदी के मंत्री ने तो 'रगड़' दिया!
गोद में लैपटॉप और जेब में रखते मोबाइल तो आपके स्पर्म काउंट कम होने का खतरा, पढ़ें कलकत्ता यूनिवर्सटी का खुलासा
भर-भरकर PR बांट रहा कनाडा, इन 118 कंपनियों में मिली जॉब तो परमानेंट रेजिडेंसी पक्की!