IPL 2025 Points Table after LSG vs CSK Match:चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार (14 अप्रैल) को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। लगातार पांच मैच हार के बाद चेन्नई की टीम की जीत की पटरी पर लौटी है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इसके जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन, कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन और रचिन रविंद्र ने 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।
पॉइंट्स टेबल का हाल
चेन्नई की सात मैच में पांचवीं जीत है, लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर ही बनी हुई है। चेन्नई के चार पॉइंट्स हो गए हैं और सुधार के साथ नेट रनरेट -1.276 हो गया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार तीन जीत के बाद हार का मुंह देखना पड़ा है। चेन्नई की सात मैच में तीसरी बार है औऱ आठ पॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है। लखनऊ का नेट रनरेट +0.086 हो गया है।
CSK Retains the No.10 Spot despite the win! More @ https://t.co/kWz4BU2iVa pic.twitter.com/gN7snyiPew
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 14, 2025ऑरेंज और पर्पल कैप
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास है, जिन्होंने 7 मैच में 357 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिनके बल्ले से 7 मैच में 329 रन आए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के नाम है, जिन्होंने 7 मैच में 12 विकेट लिए हैं। चेन्नई के खलील अहमद औऱ लखनऊ के शार्दुल ठाकुर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, दोनों ने 7-7 मैच में 11-11 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
You may also like
सीरिया ने दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें दिया राजनयिक सम्मान
विक्रमादित्य सिंह का कंगना पर तंज, बोले- 'सांसद होने के नाते केंद्र सरकार से मागें आर्थिक मदद'
मध्य प्रदेश : विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर तंज, 'दिग्गी मियां तुष्टिकरण की राजनीति को कहां तक ले जाएंगे'
टीएमसी ने हटा दिए खतरनाक 665 अवैध बैनर, होर्डिंग्स
चारधाम यात्रा में बड़ा बदलाव! अब एक गलती और यात्रा से बाहर हो जाएंगे वाहन