
भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला तय समय पर होगा। हालांकि, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट अब भी बंद रहेगा। नई पॉलिसी के तहत भारत सिर्फ मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, लेकिन किसी भी बायलेटरल सीरीज की इजाजत नहीं मिलेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होना है। इसे लेकर काफी सवाल उठ रहे थे कि आखिर सरकार इस मैच को लेकर क्या स्टैंड लेगी। अब खेल मंत्रालय ने गुरुवार(21 अगस्त)को अपनी नई पॉलिसी जारी कर साफ कर दिया है कि भारत इस मैच में जरूर खेलेगा।
खेल मंत्रालय कीनई पॉलिसी के मुताबिकद्विपक्षीय सीरीज या टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान में नहीं होंगे। यानी भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर सीरीज नहीं खेलेगी और न ही पाकिस्तान की टीम भारत आकर कोई बायलेटरल टूर्नामेंट खेलेगी।
Sports Ministry: Indian team wont be stopped from playing in the Asia Cup pic.twitter.com/kGxzmM3sXn
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 21, 2025लेकिन जब बात आती है मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट्स की जैसे एशिया कप या वर्ल्ड कप, तो वहां भारत अपने खिलाड़ियों के हित और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स बॉडीज के नियमों को ध्यान में रखते हुए हिस्सा लेगा। इसका मतलब ये है कि भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत अब भी एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में देखने को मिलेगी।
इस बार दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में संभावना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सिर्फ एक नहीं बल्कि तीन बार तक भिड़ंत हो सकती है, ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल में। जाहिर है कि फैंस के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं होगा, वहीं ब्रॉडकास्टर्स और ACC के लिए भी ये मुकाबले करोड़ों की कमाई कराएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, कई आवाजें अब भी इस बात पर सवाल उठाती हैं कि जब तक बॉर्डर पर हालात सामान्य नहीं होते, तब तक दोनों देशों के बीच मैच ही नहीं होने चाहिए। खुद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी यही राय रखी थी। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद यह तय है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का टकराव पक्का है और स्टेडियम में दर्शकों से लेकर टीवी के सामने बैठे फैंस तक सबको रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
You may also like
Affordable Electric Bikes : अब इलेक्ट्रिक बाइक लेना हुआ आसान! जानिए कौन सी हैं टॉप 10 सबसे किफायती ई-बाइक्स
प्रमुख ट्रांसपोर्टर भाजपा में शामिल, सत शर्मा ने कहा कि पार्टी सभी क्षेत्रों में विश्वास हासिल कर रही है
लघु उद्योग भारती ने सत शर्मा से मुलाकात की, औद्योगिक पैकेज बढ़ाने का अनुरोध किया
भाद्रपद अमावस्या 22-23 अगस्त को, धार्मिक महत्व के साथ कुशोत्पाटन की विशेष परंपरा
डोगरी संस्था जम्मू ने किया डॉ. निर्मल विनोद की चार पुस्तकों का विमोचन