भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के पूर्व पति और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शोएब अपनी तीसरी पत्नी और अभिनेत्री सना जावेद से तलाक लेने वाले हैं। इस खबर को तब और हवा मिली जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शोएब और सना एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए दिखे। \ इस वीडियो में देखा गया कि शोएब अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं, जबकि सना चुपचाप खड़ी हैं और उन्होंने शोएब की तरफ देखा तक नहीं। इस वीडियो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ गई है। बता दें कि शोएब मलिक और सना जावेद ने जनवरी 2024 में शादी की थी। इससे पहले, शोएब सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी के बंधन में थे। दोनों की शादी 2010 में हुई थी और उनका एक बेटा इज़हान भी है। सानिया और शोएब के अलग होने की खबर लंबे समय से चर्चा में थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि 2024 में हुई। सानिया के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा था, "सानिया और शोएब का तलाक कुछ महीने पहले ही हो चुका है। सानिया हमेशा अपनी निजी ज़िंदगी को निजी रखना चाहती हैं, लेकिन अब इस बारे में सफाई देना ज़रूरी हो गया है। हम शोएब को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं और सभी से निवेदन करते हैं कि उनकी निजता का सम्मान करें।" शोएब मलिक की ये तीसरी शादी है। सना जावेद से पहले, उनकी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी थीं, जिनसे उनका रिश्ता करीब आठ साल तक चला था। अब तक सना जावेद और शोएब मलिक में से किसी ने भी तलाक की खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स से अटकलें तेज हो गई हैं कि ये रिश्ता भी अब टूटने की कगार पर है। Also Read: LIVE Cricket Scoreक्रिकेट की बात करें तो शोएब मलिक टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि अब उन्हें पाकिस्तान के लिए टी-20 खेलने में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और वो सभी प्रारूपों से रिटायर होने की योजना बना रहे हैं।
You may also like
आ रहा है Super AI, खतरे में 40% नौकरियां? बिजनेसमैन की चेतावनी- 2030 तक बदल जाएंगे काम करने के तरीके
बिहार चुनाव 2025: रोसड़ा में भाजपा की मजबूत पकड़, महागठबंधन के सामने क्या है चुनौती?
पड़ोस से आती थी संबंध बनाने जैसी` आवाजें, बंदे ने पत्र लिख बताए कम आवाज निकालने के टिप्स..
मप्र के सिंगरौली में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमान में 3.1 रही तीव्रता
RRB NTPC Graduate Level CBT-2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी