PBKS vs KKR Dream11 Team,IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025का 31वां मुकाबला मंगलवार, 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
PBKS vs KKR Dream11 Team
विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक, प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाज - अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य ऑलराउंडर - सुनील नारायण (कप्तान) गेंदबाज़ - वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। KKR का ये स्टार ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में सुनील नारायण अब तक नाइट राइडर्स के लिए 5 मैच खेलते हुए 125 रन और 5 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, इस कैरेबियन खिलाड़ी के नाम टी20 फॉर्मेट में 541 मैचों में 4501 रन और 579 विकेट दर्ज है। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप श्रेयस अय्यर या अजिंक्य रहाणे का चुनाव कर सकते हो।
You may also like
सुबह खाली पेट मेथीदाना खाने से ये 11 खरतनाक रोग घुटने टेक देते है
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका