भारतीय क्रिकेटर्सजब अच्छा प्रदर्शन करते हैं या कोई टूर्नामेंट जीतते हैं, तो अक्सर उन्हें कार, बाइक, या अन्य महंगे तोहफे दिए जाते हैं। येउनके शानदार प्रदर्शन की सराहना के रूप में किया जाता है। 2025 एशिया कप में जब अभिषेक शर्मा को #39;प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट#39; चुना गया, तो उन्हें एक लक्ज़री Haval H9 SUV उपहार में दी गई। हालांकि, ऐसे शानदार गिफ्ट्स जितने आकर्षक होते हैं, उतने ही टैक्स से मुक्त नहीं होते।
ऐसे में एक सवाल तो हर क्रिकेट फैन के मन में घूमता होगा कि आखिर क्रिकेटर्स को इन लक्जरी गिफ्ट्स पर कितना टैक्स देना पड़ता है? तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम देते हैं।भारतीय आयकर कानून के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी गैर-रिश्तेदार से कोई महंगा उपहार प्राप्त करता है, तो उस उपहार की बाज़ार कीमत को उस व्यक्ति की कर योग्य आय में जोड़ा जाता है।
येनियम आयकर अधिनियम, 1961 में स्पष्ट रूप से दर्ज है। इसका मतलब येहै कि यदि कोई खिलाड़ी किसी ब्रांड, कंपनी, उद्योगपति या फैन से उपहार पाता है, तो उसे उस उपहार पर टैक्स देना होगा। हालांकि, माता-पिता, भाई-बहन, या जीवनसाथी जैसे करीबी रिश्तेदारों से मिले उपहार पर टैक्स नहीं लगता।अधिकतर क्रिकेटर भारत में 30% की उच्चतम टैक्स स्लैब में आते हैं। इसके साथ-साथ 4% का स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर भी लगता है, जिससे कुल टैक्स दर लगभग 31.2% हो जाती है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreउदाहरण के लिए, अगर किसी क्रिकेटर को 20 लाख रुपये की कार उपहार में मिलती है, तो उसे लगभग 6.24 लाख रुपये का टैक्स देना होगा। यानिउपहार भले ही मुफ्त में मिला हो, लेकिन उसका टैक्स खिलाड़ी को अपनी जेब से भरना होता है।क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों,दोनों के लिए येसमझना ज़रूरी है कि बड़े और महंगे तोहफे सिर्फ सम्मान का प्रतीक नहीं होते, बल्कि वोआयकर के दायरे में भी आते हैं। ऐसे उपहारों का सही ढंग से कर नियोजन (Tax Planning) करना और समय पर टैक्स चुकाना ज़रूरी होता है।
You may also like
जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा संपन्न, दूसरे मास्टर्स गेम्स 5 से 9 नवम्बर तक जम्मू में होंगे आयोजित
प्रधानमंत्री मोदी देश के युवाओं को देंगे बड़ी सौगात, 62000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे
केआरएच में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे ने खोली अनोखी पहल, गोला में ट्रेन डिब्बे में तैयार 'रेल कोच रेस्टोरेंट'
Eldeco ला रही है 1000 करोड़ रुपये का IPO, जानें पूरा प्लान और निवेशकों के लिए क्या है मौका