
Bangladesh vs Hong Kong Asia Cup 2025: गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए। हॉन्ग कॉन्ग के लिए निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि कप्तान यासिम मुर्तजा ने 28 रनों का योगदान दिया। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 144 रन बनाने होंगे।
एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में अंशुमन रथ (4) का विकेट खो दिया, जिन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। इसके बाद बाबर हयात (14) भी 5वें ओवर में बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 34/2 रहा।
तीसरा झटका टीम को 12वें ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज जीशान अली (30 रन, 24 गेंद) आउट हुए। कप्तान यासिम मुर्तजा ने रनगति तेज करने की कोशिश की, लेकिन 18वें ओवर में 28 रन (19 गेंद) बनाकर रनआउट हो गए।
निजाकत खान ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 42 रन बनाए, लेकिन वे भी रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हो गए। आखिर में निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को 143 तक पहुंचाने में सफल रहे। अब बांग्लादेश को यह मुकाबला जीतने के लिए 144 रनों की दरकार है।
बाग्लादेश के लिए हॉन्ग कॉन्ग की इस पारी में तंजीम हसन, रिशाद हुसैनऔर तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट निकाले।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, निजाकत खान, मोहम्मद ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
You may also like
खुशी-खुशी ताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख` कर दी उल्टी, बोली- 'इतना गंदा…
पति के घर से भागी प्रेमिका ने` चलती ट्रेन में की प्रेमी से शादी, कहा-भर दो मांग, कर लो सपना पूरा
रात को सोने से पहले भूलकर भी` न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
Kantara Chapter 1 की बॉक्स ऑफिस सफलता और सनी संस्कारी की कमाई में गिरावट
ऊंट के आंसुओं से सांप के जहर का इलाज: नई रिसर्च में खुलासा