
India vs United Arab Emirates Match Prediction, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच बुधवार, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जो कि साल 2016 के एशिया कप में मीरपुर के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ था। उस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
IND vs UAE: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 10 सितंबर 2025 समय - 08:00 PM IST वेन्यू - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Dubai International Cricket Stadium, Dubai Pitch Report
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां 100 से ज्यादा टी20I मैच खेले गए हैं। जान लें कि यहां अब तक 110 टी20I मैच हुए हैं जिसमें से 58 रन चेज़ और 51 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 139 रन रहा है।
ये भी जान लीजिए कि दुबई के मैदान पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2024 में यूएई और कुवैत के बीच खेला गया था जो कि मेजबान टीम ने 153 रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए 2 रनों से जीता था। इस मैच में 39.3 ओवर के खेल में 304 रन बने और 19 विकेट गिरे।
IND vs UAE T20 Head To Head Record
कुल - 01 भारत - 01 यूएई - 00
IND vs UAE, Asia Cup 2025: Where to Watch?
टी20 एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं।
IND vs UAE, Asia Cup 2025: Player to Watch Out For
भारत की टीम से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती स्टार प्लेयर हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर यूएई की टीम की तो मुहम्मद वसीम, आसिफ खान, और हैदर अली अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
India vs United Arab Emirates Probable Playing XI
India Probable Playing XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
United Arab Emirates Probable Playing XI: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), ज़ोहैब खान, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।
India vs United Arab Emirates Today#39;s Match Prediction
एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।
IND vs UAE Match Prediction, IND vs UAE Pitch Report, IND vs UAE Predicted XIs, Asia Cup 2025, Today#39;s Match IND vs UAE, IND vs UAE Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, India vs United Arab Emirates
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स