नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल चोटिल हो गए। ये घटना भारत की चौथी पारी में हुई, जब टीम 121 रनों का आसान लक्ष्य हासिल कर रही थी। वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने अपने ओवर की तीसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ डाली, जो उछाल के साथ आई और राहुल को सीधे कमर के पास जा लगी। राहुल अचानक दर्द में आकर मैदान पर घुटनों के बल गिर पड़े। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन तुरंत मैदान पर पहुंचे और चोट की जांच की। कुछ देर रुकने के बाद, राहुल फिर से बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हो गए और ये नज़ारा देखकर फैंस को चैन आया। फिलहाल चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं और अब पांचवें दिन उन्हें सिर्फ 58 रनों की दरकार होगी। इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 258 गेंदों पर 175 रन, साईं सुदर्शन ने 165 गेंदों पर 87 रन, और कप्तान शुभमन गिल ने 196 गेंदों पर 129 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज़ के लिए जोमेल वारिकन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। KL Rahul Is In A Lot Of Pain The Ball Hit Him Hard And He’s On The Ground Hope He’s Fine pic.twitter.com/1e9ByjU2xn — (@123Centurion__) October 13, 2025 p> Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज़ की पहली पारी संघर्षपूर्ण रही और पूरी टीम सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया। वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज़्यादा एलिक अथानाज़े ने 41 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 82 रन देकर 5 विकेट, और रवींद्र जडेजा ने 46 रन देकर 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ ने बेहतर खेल दिखाया और 390 रन बनाए। जॉन कैंपबेल ने 115 रन और शाई होप ने 103 रन की शतकीय पारियाँ खेलीं, जबकि जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके।
You may also like
झारखंड पुलिस नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कर रही काम: बाबूलाल
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश
गति शक्ति ने सड़क निर्माण को विज्ञान और तकनीक से जोड़ा : राकेश सिंह
जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही हमारा संकल्प : राज्यमंत्री कृष्णा गौर
WATCH: 'भाई बहुत आगे डाल रहे हो', फैन देने लगा सलाह तो कुलदीप यादव के चेहरे पर आ गई स्माइल